RJ18-Logo
जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को लेकर यूजर्स ने दिए नेगेटिव कमेंट, कहां हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी, कुछ तो ओरिजिनल करते-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 445 | 0 | 2 years ago

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को लेकर यूजर्स ने दिए नेगेटिव कमेंट, कहां हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी, कुछ तो ओरिजिनल करते

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फिल्म का टीजर आते ही यूजर्स ने निकाली भड़ास, नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस! बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू करने जा रही है

दोस्तों, सोया अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म द आर्चीज का ट्रेलर 14 मई को लॉन्च कर दिया था। फिल्म बहुत सुर्खियों में बनी हुई है क्योंकि इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू करने जा रही है। इनके अलावा बच्चन फैमिली के रिलेटिव अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू करने जा रहे हैं। तीनों ही इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में इन तीनों के अलावा  डॉट, वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा भी दिखने वाले हैं। फिल्म का टीजर जैसे ही लांच हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बॉलीवुड बॉयकट ट्रेंड में आ गया।
प्रड्यूसर जोया अख्तर ने अपलोड की एक वीडियो

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को लेकर यूजर्स ने दिए नेगेटिव कमेंट, कहां हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी, कुछ तो ओरिजिनल करते-image-62860b685215f
image source-google search

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जोया ने अपनी फिल्म का एक टीचर सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसके तुरंत बाद बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, नव्या नवेली नंदा मनीष मल्होत्रा और अनन्या पांडे ने जोया को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।

फिल्म को लेकर यूजर्स का रिएक्शन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स में तो सोया को फिल्म के लिए बधाइयां दे दी। इस फिल्म को लेकर यूजर्स ने भी अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। आपको बता दें कि यूजर्स को फिल्म का टीजर पसंद नहीं आया और नेगेटिव कमेंट दिए। किसी ने इसे हॉलीवुड मूवी कहा तो किसी ने नेपोटिज्म बढ़ावा देने वाली फिल्म का। एक यूजर ने कहा कि दूसरों की कॉपी क्यों कर रहे हो खुद का नजरिया नहीं है क्या। दूसरे ने लिखा नेपोटिज्म अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है। एक ने कहा सुहाना के अलावा सभी  व्हाइट किड्स दिख रहे हैं। चौथे ने कहा फिल्म इंडिया की तो नहीं लग रही। पांचवे ने लिखा सस्ता हॉलीवुड। एक के लिखा कि आजकल मुझे बॉलीवुड फिल्म्स पसंद ही नहीं आ रही है फिल्म में स्टार किड्स ही आगे रहेंगे क्या।

Tags philm shaaharukh khaan kee betee suhaana khaan boleevud indastree mein apana pahala debyoo karane ja rahee hai
Share