RJ18-Logo
मुकेश अंबानी के आलिशान घर एंटीलिया में काम करते है 600 नौकर, झाड़ू-पोछा करने वालों की है लाखों में सैलरी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 467 | 0 | 1 year ago

मुकेश अंबानी के आलिशान घर एंटीलिया में काम करते है 600 नौकर, झाड़ू-पोछा करने वालों की है लाखों में सैलरी

मुकेश अंबानी के आलिशान घर एंटीलिया में काम करते है 600 नौकर, झाड़ू-पोछा करने वालों की है लाखों में सैलरी

दुनिया के शीर्ष अमीरों में स्थान रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी अपनी हर एक चीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अंबानी की रईसी और उनके शौक किसी से छिपे नहीं है. अंबानी एक घंटे में इतना कमा लेते है जितना एक आम आदमी पूरे जीवनभर में नहीं कमा पाता है.

मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति में शुमार है. वे दुनियाभर में लोकप्रिय है. उनके पास बेशुमार दौलत है. दुनिया का सबसे महंगा घर उनके पास है. घर में तमाम सुविधाएं है. इतना ही नहीं उनके 27 मंजिला घर में 600 नौकरों की टोली काम करती है और अंबानी बदले में उन्हें लाखों रुपये का वेतन देते हैं.

अंबानी का घर देखने के बेहद खूबसूरत और आलीशान है. उनके घर का नाम ‘एंटीलिया’ है. 27 मंजिल का यह घर पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. अंबानी के घर की सुरक्षा में कई जवान तैनात रहते हैं. वहीं कुल 600 नौकर मुकेश अंबानी के घर में काम करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि अंबानी के नौकर कितना कमाते हैं.

अंबानी का घर जितना बड़ा है उनके घर में नौकर भी उसी हिसाब से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के घर में 600 नौकर है. वहीं उनके घर में ढेरों काम मशीनें भी करती है. हालांकि अक्सर लोगों के मन में सवाल पैदा होता है कि वे अपने नौकरों को आखिर कितना पैसा देते हैं.

अंबानी के नौकरों के वेतन के बारे में बताने से पहले आपको यह बता दें कि अंबानी के घर में किसी को काम मिलना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए एक लंबी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. वहीं बात अब अंबानी के नौकरों को मिलने वाले वेतन की करें तो उनकी सैलरी 2 लाख रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है.

काम पर निर्भर करती है सैलरी…
आपको यह भी बता दें कि अंबानी के घर के सभी नौकरों को एक जैसा वेतन नहीं मिलता है. यह नौकर के काम और पद पर भी निर्भर करता है. 2 लाख रुपये वेतन तो शुरुआती वेतन है. इसके अलावा कई नौकरों का वेतन इससे भी कई अधिक होता है.

15 हजार करोड़ का है अंबानी का घर…
अब बात जरा मुकेश अंबानी के घर की कीमत कर लेते हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि उनके घर ‘एंटीलिया’ की कीमत 15 हजार करोड़ रुपये है. इस घर में सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद है. एंटीलिया में सैलून, बॉलरुम, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो, आइसक्रीम पार्लर, बड़ा सा पार्किंग एरिया, तीन हैलीपैड और शानदार प्राइवेट थिएटर भी है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share