RJ18-Logo
नहीं रहे सऊदी अरब के छोटे शेख, मॉडल के साथ वायरल वीडियो से आए थे चर्चा में..-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 523 | 0 | 1 year ago

नहीं रहे सऊदी अरब के छोटे शेख, मॉडल के साथ वायरल वीडियो से आए थे चर्चा में..

नहीं रहे सऊदी अरब के छोटे शेख, मॉडल के साथ वायरल वीडियो से आए थे चर्चा में..

अजीज अल अहमद हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी.

नहीं रहे सऊदी के 27 साल के छोटे शेख, मॉडल संग Video हुआ था वायरल - Saudi arabia chhote sheikh famous youtuber aziz al ahmad passed away luxury life in dubai uae

सोशल मीडिया स्टार शेख अजीज अल अहमद (27) का निधन हो गया. दुनिया के सबसे छोटे शेख के तौर पर उन्हें जाना जाता था. अजीज एक मॉडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. बता दें कि दुनिया का सबसे छोटे शेख अजीज आलीशान जिंदगी जीते थे.

नहीं रहे सऊदी के 27 साल के छोटे शेख, मॉडल संग Video हुआ था वायरल - Saudi arabia chhote sheikh famous youtuber aziz al ahmad passed away luxury life in dubai uae

वह एक आलीशान घर में रहते थे और लग्जरी कार से चलते थे. वह हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी.

नहीं रहे सऊदी के 27 साल के छोटे शेख, मॉडल संग Video हुआ था वायरल - Saudi arabia chhote sheikh famous youtuber aziz al ahmad passed away luxury life in dubai uae

जानकारी के अनुसार उनके निधन की खबर उनके दोस्त यजान अल असमर ने दी. असमर ने बताया कि 19 जनवरी को अजीज का निधन हो गया. उन्होंने कहा था कि वह अपने प्रशंसकों से प्यार करते हैं. उनका जन्म 1995 में रियाद में हुआ था. वह टिकटॉक पर काफी मशहूर थे. उनके 94 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 9 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं.

नहीं रहे सऊदी के 27 साल के छोटे शेख, मॉडल संग Video हुआ था वायरल - Saudi arabia chhote sheikh famous youtuber aziz al ahmad passed away luxury life in dubai uae

आपको बता दें कि शेख की एक मॉडल से काफी अच्छी दोस्ती थी और वह कई बार उनके वीडियोज में उनके साथ नजर आते थे. कार से रेगिस्तान में वीडियो बनाते समय उनके साथ वह मॉडल देखी जाती थीं. इस दौरान उनकी महंगी और चौड़ी कारें भी नजर आईं, जिससे उनकी काफी फैन फॉलोइंग थी.

दुबई के 3 फुट के शेख के आगे-पीछे हसीनाएं, शानो शौकत देख दंग लोग! - Dubai dwarf instagram influencer yazan alasmar video with fashion model actor matylda bajer tviss

अजीज अल अहमद को अल कजम के नाम से भी जाना जाता था जिसका अर्थ अरबी में बौना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीज जन्म से ही हार्मोनल डिसऑर्डर और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. अजीज यूट्यूब पर मजेदार वीडियो अपलोड करते थे जिसे फैंस काफी पसंद किया करते थे.

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share