RJ18-Logo
TMKOC; सुंदरलाल ने बताया की दयाबेन दूसरी बार माँ बनी  उनके घर आया नन्हा राजकुमार...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 332 | 0 | 2 years ago

TMKOC; सुंदरलाल ने बताया की दयाबेन दूसरी बार माँ बनी उनके घर आया नन्हा राजकुमार...

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कि दयाबेन ने हाल ही में एक बेबी बोय को जन्म दिया है, सुंदरलाल ने कहा-मैं दुबारा से मामा बन गया..

दोस्तों, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की एक्ट्रेस दयाबेन शो को अलविदा कह चुकी है। वह हाल ही में दोबारा मां बन गई है इन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। दयाबेन और दिशा वकानी के हस्बैंड मयूर पाडिया ने खुद इस खबर की जानकारी दी है।

इस शो में सुंदरलाल का रोल निभाने वाले मयूर वकानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बॉय की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-मैं दोबारा मामा बन गया हूं। आपको बता दें कि 2017 में दिशा की एक बेटी हुई थी और एक बार फिर से वह बेबी बॉय की मम्मी बन गई है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं दोबारा से मामा बन गया।

image source- google search

शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा कि मैं शो के पॉपुलर कैरेक्टर को वापस लाने का प्लान बना रहा हूं। इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि दयाबेन के कैरेक्टर को वापस लाने का मेरे पास कोई रीज़न नहीं है। 2020-21 का समय हमारे लिए बहुत मुश्किलों भरा था अब चीजें धीरे-धीरे सुधर रही है। 2022 में हम दया बेन का कैरेक्टर वापस लाने का सोच रहे हैं, ताकि एक बार फिर से लोगों को जेठालाल और दया भाभी की मजेदार केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

भाई मयूर वकानी ने शो मे दिशा की वापसी को लेकर कहा-दिशा शो में जरूर वापस आएगी। इस शो में दिशा ने बहुत सालों से काम किया है ऐसे में इनके पास भी शो में वापस आने का और कोई कारण नहीं बचा है। मैं भी इनके शो में वापस आने का इंतजार कर रहा हूं।

image source- google search

दिशा वकानी के हस्बैंड मयूर पांड्या ने कहा-दिशा फिलहाल अपने बच्चे की देखरेख में काफी बिजी है लेकिन वह जल्द ही आपसे इस विषय पर बात करेगी।

Tags TMKOC तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दयाबेन ने हाल ही में एक बेबी बोय को जन्म सुंदरलाल ने कहा-मैं दुबारा से मामा दयाबेन दूसरी बार माँ बनी नन्हा राजकुमार tv serial tv shows viral clip
Share