RJ18-Logo
तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं भाईजान की लाडली बहन Arpita Khan, Aayush Sharma संग बेबी बंप के साथ आईं नजर-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 530 | 0 | 1 year ago

तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं भाईजान की लाडली बहन Arpita Khan, Aayush Sharma संग बेबी बंप के साथ आईं नजर

तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं भाईजान की लाडली बहन Arpita Khan, Aayush Sharma संग बेबी बंप के साथ आईं नजर

बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की लाडली बहन अर्पिता खान लाइमलाइट से दूर रहती हैं। मगर फिर उनसे जुड़ी हर बात सुर्खियों में आ ही जाती हैं। अर्पिता की पति आयुष शर्मा भी बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। मगर आयुष अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में छाए रहते हैं

आयुष शर्मा और अर्पिता खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे अलग जोड़ी है, उनके दो बच्चे आहिल और आयत हैं। भले ही अर्पिता फिल्मी चकाचौंध से दूर रहती हैं लेकिन भाईजान की बहन के डाउन-टू-अर्थ नेचर की वजह से लाखों चाहने वाले हैं, फिर उन्हें अक्सर ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल किया जाता है।

मगर इस बार सलमान खान की बहन अपने ड्रेसिंग सेस की वजह से नहीं बल्कि अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गई हैं। अर्पिता खान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति आयुष के साथ किसी इवेंट में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी की भी खबरें तेजी से फिल्मी गलियारों में उड़ रही हैं।

दरअसल, हाल ही में आयुष शर्मा और उनकी वाइफ अर्पिता खान को पॉलिटिशियन राहुल नारायण कनाल और डॉली चैनानी के रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था। इवेंट के लिए आयुष ग्रे कलर के सूट और नीचे ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने पहुंचे थे। वही, अर्पिता ने मैचिंग शरारा और दुपट्टे के साथ ब्लैक एम्बेलिश्ड सूट पहना था।

इस इवेंट से आयुष और अर्पिता का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पैपराजी अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में अर्पिता अपने पति आयुष का हाथ थामे सीढ़ियों से उतरती नजर आ रही हैं। इस दौरान ना सिर्फ आयुष बल्कि एक और शख्स अर्पिता को सीढ़ियों से नीचे उतरने में हेल्प करता दिखा। वीडियो में जिस तरह से अर्पिता बड़े ध्यान से नीचे उतर रही हैं उसे देखकर लग रहा है कि वो एक फिर मां बनने वाली हैं।

अर्पिता और आयुष के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। नेटिजंस ने यह कयास लगा रहे है कि सीढ़ियों से नीचे उतरते समय अर्पिता की एक्स्ट्रा केयरिंग या तो उनका वजन बढ़ने या फिर उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी के कारण हो सकता है। हालांकि अभी तक कपल की तरफ इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share