RJ18-Logo
बिहार का एसएसजी कमांडो बना ग्रेजुएट चाय वाली का कोम्पीटीटर, खोला कमांडो चाय का अड्डा ! जाने असली माजरा...-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 228 | 0 | 2 years ago

बिहार का एसएसजी कमांडो बना ग्रेजुएट चाय वाली का कोम्पीटीटर, खोला कमांडो चाय का अड्डा ! जाने असली माजरा...

देश की राजधानी में ड्यूटी दे रहे एक एसएसजी कमांडो 30 दिन की छुट्टी पर, आते ही लोगों को संदेश देने के लिए चाय का स्टाल लगाया, जाने क्या है घटना

बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चाय वाली के पॉपुलर होने पर इनसे इंस्पिरेशन लेकर जिले में कई जगहों पर चाय के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। ग्रेजुएट चाय वाली पिछले कुछ महीनों से अपने काम को लेकर चर्चा में रही थी। अब बिहार में कमांडो चाय अड्डा सुर्खियां बटोर रहा है।

बिहार का एसएसजी कमांडो बना ग्रेजुएट चाय वाली का कोम्पीटीटर, खोला कमांडो चाय का अड्डा ! जाने असली माजरा...-image-62a0190c87137
image source- google search

दोस्तों, बिहार के गोपालगंज के रहने वाले कमांडो चायवाला लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस कमांडो चाय वाले ने अपना नाम कमांडो चायवाला फेमस होने के लिए नहीं रखा है बल्कि यह सच में एक एसएसजी कमांडो है और अब उन्होंने अपने एक टी स्टाल लगा लिया। कमांडो ने 2014 में सेना में अपनी ड्यूटी दे रहे है। यह है पूर्वी चंपारण के सिंघासिनी गांव के रहने वाले हैं।

इनको कमांडो मोहित के नाम से जानते हैं। फिलहाल यह है देश की राजधानी पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। यह 30 दिन की छुट्टी के लिए आए हैं इन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए पटना के गोपालगंज के मेनिया चौक के पास 8 से 9 दिनों तक चाय का स्टाल लगाया। अपने इस काम से उन्होंने लोगों को बताया कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता। इन्होंने लोगों को संदेश देने के लिए चाय का स्टाल लगाया स्टॉल पर लोग आ रहे हैं और उनके इस काम की तारीफ भी कर रहे हैं।

Tags बिहार का एसएसजी कमांडो ग्रेजुएट चाय वाली कोम्पीटीटर चाय का स्टाल कमांडो मोहित गोपालगंज कमांडो चाय अड्डा
Share