चांद वाला मुखड़ा लेकर चलो ना बाजार में' गाने पर एक स्टूडेंट ने साड़ी पहनकर किया जबरदस्त डांस, लोगों ने कहा आप खुद चांद का टुकड़ा हो
दोस्तों सोशल मीडिया पर हर रोज कोई न कोई डांस वीडियो वायरल हो ही जाता है, इनमें से कुछ डांस वीडियोस ऐसे होते हैं जो लोगों को अपने डांस से दीवाना बना देते हैं। सोशल मीडिया पर व्यक्ति रातों-रात ही फेमस हो जाता है। इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेन में चल रहा है। इस वीडियो में थ्रोब डांसिंग स्कूल की एक देसी भाभी ने अपने डांस का जलवा दिखाया है। लोगों को इनका डांस वीडियो बहुत पसंद आ रहा है।
देखें भाभी का कमाल का डांस
ट्रेन में चल रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक स्टूडेंट साड़ी पहनकर "चांद वाला मुखड़ा लेकर चलो ना बाजार में"गाने पर डांस कर रही है। महिला ने वाकई में बहुत अच्छा डांस किया है। इस महिला के लटके झटके देखने लायक है। डांस इतना अच्छा था कि लोग बार-बार वीडियो को प्ले ले कर रहे हैं।
यह डांस वीडियो throbdancinginstitute नाम के एक इंस्टा अकाउंट पर डाला गया है। वीडियो को अभी तक 51 हजार से ज्यादा लोग देख चुके। वीडियो को देखकर अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - सुपर्ब डांस। दूसरे ने लिखा-कमाल ही कर दिया। बहुत से लोगों ने कमेंट किया कि आप तो खुद चांद का टुकड़ा हो, बहुत ब्यूटीफुल हो। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वह फायर और हार्ड वाले इमोजीस लगा रहा है।