RJ18-Logo
मुस्लिम महिला ने खुद कहा पसंद नहीं इस्लाम, खाती है सूअर का मांस; धर्म को लेकर कोर्ट में पेश की याचिका....-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 426 | 0 | 2 years ago

मुस्लिम महिला ने खुद कहा पसंद नहीं इस्लाम, खाती है सूअर का मांस; धर्म को लेकर कोर्ट में पेश की याचिका....

दर्शल मुस्लिम महिला जो मीट खाती है और वाइन भी पीती है इस वजह से धर्म परिवर्तन कर, बौद्ध धर्म अपनाना चाहती है...

दोस्तों, धर्म परिवर्तन को लेकर ऐसा मुद्दा सामने आया है जिसमें एक महिला का कहना है कि मुझे इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं। महिला की सिफारिश पर स्थानीय हाईकोर्ट 15 जून को इस मामले की इस मामले की सुनवाई करेगा।

यह मामला मलेशिया की का है। यहां की एक मुस्लिम महिला ने कहा कि मुझे इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं है। इस मामले पर 15 जून को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। महिला ने कहा मेरा जन्म भले ही मुस्लिम परिवार में हुआ है लेकिन मुझे इस्लाम धर्म छोड़ना है। यह महिला बौद्ध धर्म को अपनाना चाहती है।

महिला ने कोर्ट में अपील की कि कोर्ट यह आदेश देगी मैं मुस्लिम नहीं हूं। महिला ने यह भी सिफारिश कोर्ट से की की शरिया कोर्ट के पास किसी व्यक्ति को इस्लाम धर्म छोड़ने का राइट है या नहीं।

यह बाद महिला ने इस वजह से कहीं कि शरिया हाईकोर्ट जुलाई 2020 की सिफारिश पर दिसंबर 2021 में दिए गए अपने फैसले पर मुस्लिम धर्म छोड़ने से मना कर दिया। महिला की याचिका है कि इस अंतरिम आदेश पर कोर्ट की तरफ से रोक लगाई जाए। इस महिला के द्वारा हायर किए गए वकील का कहना है कि इनके मम्मी पापा के डिवोर्स के बाद इन्हें मम्मी ने ही पाल पोस कर बड़ा किया है। वकील का कहना है कि महिला की मां पर इस्लाम धर्म जबरदस्ती थोपने की कोशिश की गई है।

महिला ने कोर्ट से अपील की कि मैंने कभी भी इस्लाम की शिक्षा ग्रहण नहीं की है मैं इसमें भरोसा नहीं रखती हूं। महिला ने कहा मैं मीट भी खाती हूं और वाइन भी पीती हूं। यह सब करना इस्लाम में मान्य नहीं है, लेकिन बौद्ध धर्म में ऐसी कोई रोक-टोक नहीं है।

Tags मुस्लिम महिला धर्म परिवर्तन हाईकोर्ट शरिया हाईकोर्ट
Share