RJ18-Logo
सवाल: Saudi Arabia में एक भी नदी नहीं है फिर भी पानी कहां से पीते हैं?-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 197 | 0 | 2 years ago

सवाल: Saudi Arabia में एक भी नदी नहीं है फिर भी पानी कहां से पीते हैं?

Genral knowledge से जुड़े कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब जो आपको कंपटीशन एग्जाम में बहुत हेल्प करेंगें...

इंडिया में अनेक कंपीटेटिव एग्जाम होते हैं और उसमें जनरल अवेयरनेस से जुड़े सवाल बहुत किए जाते हैं जो बहुत मुश्किल होते हैं जिनके जवाब देना इजी नहीं है। इन एग्जाम में जनरल नॉलेज जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से रिलेटेड से सवाल किए जाते हैं अपनी दैनिक जिंदगी से जुड़े होते।

स्टूडेंट्स अपनी एग्जाम की तैयारी में इन चीजों को ही छोड़ देता है जिस चलते वह आसान से सवाल का जवाब भी नहीं दे पाता है। अक्सर देखा जाता है स्टूडेंट अपनी मेन सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देते हैं जनरल नॉलेज को बहुत कम पढ़ते हैं। आज हम आपके लिए सामान्य अध्ययन से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो कंपीटेटिव एग्जाम्स में आपकी मदद करेंगे।

१. प्रश्न: ऐसा कौन सा कलर है जिसे देखकर हमें रिलीफ फील होता है?
जवाब: नीला रंग। इस रंग को देखकर हमारा माइंड रिलैक्स हारमोंस निकालता है जिससे हमें बहुत आराम महसूस होता है।

२.प्रश्न:ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?
जवाब:ब्रह्म समाज हमारे देश का एक सामाजिक धार्मिक आंदोलन था, इसने बंगाल राज्य के पुनर्जागरण को प्रभावित किया था। इसके प्रवर्तक है राजा राममोहन राय। यह अपने समय के महान समाज सुधारक थे। 1828 में ब्रह्म समाज की स्थापना राजा राममोहन राय और द्वारकानाथ टैगोर ने की थी

३.प्रश्न: आधार कार्ड में कितने अंक होते हैं?
जवाब: आधार कार्ड भारत सरकार भारत के आम नागरिकों को उपलब्ध कराया जाता है जो एक पहचान पत्र के रूप में होता है इस कार्ड में कुल 12 अंक होते हैं जो विशिष्ट संख्या में छपे होते हैं। इससे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है, तो संख्या भारत में कहीं भी व्यक्ति की आइडेंटी और एड्रेस का प्रूफ होती है।

४.प्रश्न: सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं है तो वह पानी कहां से पीते हैं?
जवाब: दोस्तों, सऊदी अरब रेगिस्तान में बसा हुआ है। यहां एक भी नदी या झरना नहीं है। देश में पानी बहुत कम मात्रा में है और बहुमूल्य भी। देश में पानी के सोर्सेस को लेकर किसी तरह का काम नहीं किया गया है।  पानी की मांग यहां बहुत ज्यादा है इसलिए आज समुद्र के पानी को पीने लायक बनाया जाता है जिसमें खर्चा बहुत कम लगता है।

Tags Saudi Arabia नदी आधार कार्ड ब्रह्म समाज कलर कंपीटेटिव एग्जाम help full
Share