RJ18-Logo
सिद्दू मूसेवाला की अंतिम यात्रा पर नम आंखों से टुकुर-टुकुर देख रहे थे लोग, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 356 | 0 | 2 years ago

सिद्दू मूसेवाला की अंतिम यात्रा पर नम आंखों से टुकुर-टुकुर देख रहे थे लोग, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा...

पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उन्हीं के फॉर्म में किया गया, इनके आखरी दर्शन के लिए घर के बाहर लाखों प्रशंसकों की भीड़ लग गई।

पंजाब के फेमस सिंगर सिद्दू मूसेवाला के अंतिम क्षणों मे हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचे। मूसेवाला के फैंस का कहना है कि जिन लोगों ने इन्हें मारा है उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। मुझसे वाला की अंतिम यात्रा में लाखों लोग पहुंचे लोगों का कहना था कि मुझसे वाला एक दिलदार व्यक्ति थे लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। इन्होंने छोटी सी उम्र में ही सिंगिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया।

सिद्दू मूसेवाला की अंतिम यात्रा पर नम आंखों से टुकुर-टुकुर देख रहे थे लोग, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा...-image-6298494b31ef9
Image source - Google search

सिंगर मुसेवाला छोटा हो या बड़ा सभी से मिलते थे। इनके जीवन की अंतिम यात्रा के समय इन्हें ट्रैक्टर में ले जाया गया और उनका अंतिम संस्कार इनके ही खेत में किया गया।

कनाडाई कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार लिली सिंह ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर मुझसे वाला की मौत पर दुख जताते हुए लिखा-बातों पर यकीन न होने वाली खबर। पंजाबी म्यूजिकल इंडस्ट्री के मशहूर व्यक्ति मारे गए। सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स का हाल बहुत बुरा है। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुझे वाला की अंतिम यात्रा का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में उनके माता पिता की बहुत बुरी स्थिति है।

मुसेवाला अफसाना खान को अपनी बहन मानते थे। मुझे वाला साला की शादी में भी पहुंचे थे, इन्होंने बहन अफसाना की शादी को लेकर इंस्टा पर बधाइयां भी दी। मूसेवाला की इस तरह से मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार वाले और प्रशंसक न्याय की मांग कर रहे हैं।

सिद्दू मूसेवाला की अंतिम यात्रा पर नम आंखों से टुकुर-टुकुर देख रहे थे लोग, पसंदीदा ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा...-image-6298494b31ef9
Image source - Google search

सिंगर का अंतिम संस्कार उन्हीं के फार्म जो मनसा के मूसा गांव में स्थित है मे किया जाएगा। सब जानते हैं मूसेवाला को ट्रैक्टर बहुत पसंद है उनकी अंतिम यात्रा उनके फेवरेट ट्रैक्टर पर निकाली जाएगी। मुसेवाला अपने गानों में ट्रैक्टर की झलक भी जरूर देखने को मिल जाती थी।

इनकी मृत्यु पर पूरे पंजाब में शोक की लहर दौड़ गई। इनके डेट पर इनके माता-पिता पूरी तरह से टूट चुके हैं। इन्होंने सीएम भगवंत मान को भी एक लेटर लिखकर इंसाफ की मांग की है।

सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई है। सिद्दू मूसे वाला की डेथ के बाद संगीत की दुनिया की लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि मुझसे वाला विवादित गाना के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते थे। यह इंडिया में नहीं बल्कि फॉरेन कंट्रीज में भी बहुत लोकप्रिय थे।

Tags Sidhu Moose wala antim yatra viral video pasandida tractor
Share