RJ18-Logo
IPL 2023 :  मैच से पहले राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे LSG के खिलाडी रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन कर की पूजा अर्चना-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 510 | 0 | 1 year ago

IPL 2023 : मैच से पहले राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे LSG के खिलाडी रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन कर की पूजा अर्चना

IPL 2023 : मैच से पहले राम मंदिर के दर्शन करने पहुंचे LSG के खिलाडी रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन कर की पूजा अर्चना

 अयोध्या में भगवान रामलला का दर्शन पूजन और निर्माणाधीन राम मंदिर को हर कोई देखना चाहता है, चाहे वो फिल्मी कलाकार हो यह फिर क्रिकेटर. हर कोई रामलला का पूजन अर्चन करना चाहता है और मंदिर निर्माण कार्य को अपनी आंखों से देख अपने जीवन को धन्य करना चाहता है. इस बीच बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से इंडियन प्रीमीयर लीग (IPL) खेल रहे रवि बिश्नोई अचानक संकट मोचन के दरबार पहुंचे और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किए.

इस दौरान रवि बिश्नोई के साथ भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया भी मौजूद थे. दोनों ने हनुमान गढ़ी के दर्शन पूजन किए और फिर रामलला के दरबार पहुंचे, जहां उन्होंने अपने आराध्य देव के दर्शन किए. रवि बिश्नोई जैसे क्रिकेटर को अपने सामने देख पुजारी से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए. इसके बाद दोनों निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी देखने गए और देखने के बाद अपनी प्रसन्नता भी व्यक्त की.

रामलला के दर्शन करने पहुंचे रवि बिश्नोई

बुधवार सुबह करीब दस बजे क्रिकेटर रवि बिश्नोई सबसे पहले अयोध्या हनुमानगढ़ी पहुंचे और दर्शन पूजन किया उनके साथ मौजूद अयोध्या पुलिस और निजी सुरक्षा गार्डों के कारण उनके वीआईपी होने का तो एहसास हुआ, लेकिन जब वो करीब साढ़े दस बजे श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दरबार के सामने पहुंचे तो लोगों को पता चला कि

वो मशहूर क्रिकेटर रवि बिश्नोई है. जिसके बाद उन्होंने देखने के लिए लोगों भीड़ लग गई. क्रिकेटर ने इस दौरान रामलला का विशेष प्रसाद और तुलसीजल ग्रहण किया. सहायक पुजारी प्रदीप दास ने उन्हें तिलक लगाया और उनके साथ सेल्फी खिंचाई.

राममंदिर निर्माण कार्य भी देखा

 

रामलला के दर्शन के बाद रवि बिश्नोई निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी देखने गए. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर की भव्यता को देखते हुए बहुत खुशी जताई. रवि विश्नोई क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम हैं. विजय दहिया जहां भारतीय टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभा चुके हैं तो वहीं रवि बिश्नोई 2020 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में भी भारत की तरफ से खेल चुके हैं

और टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक 17 विकेट लेकर सुर्खियों में आ गए थे. अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते हैं और मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल रहे है. भारत की राष्ट्रीय टीम की तरफ से भी रवि विश्नोई खेल चुके है और उन्हें होनहार स्पिनर माना जाता है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share