RJ18-Logo
IPL;  बेटा मचा रहा है धमाल, माँ को पता नहीं कि बेटा खेल रहा है IPL-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 357 | 0 | 2 years ago

IPL; बेटा मचा रहा है धमाल, माँ को पता नहीं कि बेटा खेल रहा है IPL

आईपीएल का यह नया खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, मां को पता नहीं कि मैं आईपीएल खेल रहा हूं

2022 के इस आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन का प्रदर्शन पहले जैसा नहीं दिखा, लेकिन इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने टीम के बुरे चल रहे वक्त में अच्छी पारी खेलकर टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला है। यह खिलाड़ी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज जितेश शर्मा है। जितेश शर्मा पहली बार आईपीएल टीम में खेलते दिखे है।

जितेश शर्मा पंजाब किंग्स की टीम में 20 लाख रुपए में खरीदे गए। जितेश शर्मा ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीता। जितेश ने इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से अपना नाम बनाया है, आप सब को यह जानकर हैरानी होगी कि जितेश की मां को यह तक नहीं पता कि उनका बेटा आईपीएल मैच खेल रहा है। यह बात खुद जीते शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताई।

IPL;  बेटा मचा रहा है धमाल, माँ को पता नहीं कि बेटा खेल रहा है IPL-image-62873baec787c
image source- google search

इस इंटरव्यू में जितेश ने बताया कि मैं आर्मी में जाने के लिए क्रिकेट प्रैक्टिस करता था मेरे पिता ने मुझे इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा और मेरी मम्मी को ही है तब पता नहीं कि मैं आईपीएल खेल रहा हूं। आर्मी में जाने के लिए क्रिकेट खेलता था महाराष्ट्र में आर्मी के लिए चार परसेंट मार्क्स का ड्रेस मिलता है। मेरे सभी दोस्त जो बचपन में मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे आज वह जॉब कर रहे हैं और मैं क्रिकेट खेल रहा हूं।

जितेश शर्मा ने बताया कि विजय हजारे ट्रॉफी में मैंने हिस्सा लिया लेकिन 2021 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद ही मुझे क्रिकेट की दुनिया में पहचान मिली है। बता दें कि जितेश नेम मिडिल ऑर्डर में 235 की स्ट्राइक रेट से 18 छक्के लगाए इसी वजह से पंजाब किंग्स टीम ने इस हीरे को खोज कर निकाला।

इसी बीच जितेश ने कहा कि मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि बड़ी पारी खेलने से तो अच्छा है कम रन बनाकर टीम को जिताना। यदि मैं 20 रन बनाकर अपनी टीम को जिता देता हूं तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी और यदि मैं 60 रन बनाकर भी टीम को नहीं जीता पाया तो उन रनों का कोई मतलब नहीं। मुझे टीम को जिता कर मैच फिनिश करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि ऐसा जज्बा बहुत कम लोगों में होता है।

मेरे पास मेरा पर्सनल कोच नहीं था। मैं क्रिकेटर अंबाती रायडू का बहुत बड़ा फैन हूं इनकी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित होता हूं। अंबाती रायडू जब विदर्भ खेलने आए थे डाकू ने मुझे क्रिकेट के कुछ नियम बताएं जिसके बाद मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गई।

Tags aaeepeeel yah naya khilaadee apane behatareen pradarshan se sabaka dhyaan apanee or kheench raha hai maan ko pata nahin ki main aaeepeeel khel raha hoon ipl beta macha raha hai dhamaal maan ko pata nahin ki beta khel raha hai ipl
Share