RJ18-Logo
Video: रिंकू सिंह के छक्कों से मच गई थी खलबली, आखरी ओवर में किस्मत ने छोड़ा साथ !-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 292 | 0 | 2 years ago

Video: रिंकू सिंह के छक्कों से मच गई थी खलबली, आखरी ओवर में किस्मत ने छोड़ा साथ !

रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया, टीम 2 रनों से हारने के बाद रिंकू के चेहरे पर अफसोस दिख रहा था

19 मई के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के हुआ मुकाबला इस आईपीएल का सबसे यादगार मुकाबला कहा जा रहा है। यह इस आईपीएल का 66 वां मैच था। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस मैच में अपना एक भी विकेट नहीं गिरा क्विंटन डी कॉक नाबाद 140 रनों की  शानदार  पारी खेली और केएल राहुल ने नाबाद 68 रन बनाकर केकेआर के सामने 221 रनों का लक्ष्य रख दिया। केकेआर ने इस मैच में 6 विकेट गवाएं और 20 ओवर में 208 रन ही बना पाई ओरी है मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स की झोली में जाकर गिरा।

Video: रिंकू सिंह के छक्कों से मच गई थी खलबली, आखरी ओवर में किस्मत ने छोड़ा साथ !-image-6286770e517ce
image source- google search

लखनऊ इस मुकाबले को जीतकर देश में अपनी जगह बना ली है। कोलकाता की ओर से आखिरी ओवर में रिंकू ने अपने बैटिंग से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया। रिंकू ने आखिरी ओवल में जिस प्रकार खेला वह देखने लायक था लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जिता नहीं पाए। 

आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से केवल 15 गेंदों में 4 छक्के दो चौके लगाकर 40 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह इस मैच स्कोर जिता सकते थे लेकिन 2 रनों से मात खा गए। मैच हारने के बाद रिंकू के चेहरे पर उदासी साफ साफ दिख रही थी।

Video: रिंकू सिंह के छक्कों से मच गई थी खलबली, आखरी ओवर में किस्मत ने छोड़ा साथ !-image-6286770e517ce
image source-google search

इस आईपीएल के सीजन में रिंकू सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है इस वजह से रिंकू सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी कर रहे हैं। रिंकू के फैंस उनकी बल्लेबाजी के कायल हो रहे हैं। केकेआर भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन रिंकू ने फिर भी सबका ध्यान अपनी और कर ही लिया।

यह मैच हारने के बाद केकेआर प्लेयर्स की रेस से बाहर हो चुकी है। आईपीएल सीजन में रिंकू एक बेहतरीन प्रदर्शन ते हुए नजर आए। इस बार आईपीएल में रिंकू सिंह का एक नया अवतार देखने को मिला। अब यह देखना होगा कि केकेआर रिंकू सिंह को अगले वाले आईपीएल में अपनी टीम में वापस लेती है या नहीं। रिंकू सिंह केकेआर टीम का हिस्सा रहे या नहीं इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

Tags rinkoo sinh aakharee ovar mein dhuaandhaar ballebaajee se sabaka dil jeet liya teem 2 ranon se haarane ke baad rinkoo ke chehare par aphasos
Share