RJ18-Logo
रोहित शर्मा, गांगुली, हार्दिक पांड्या सहित कई लोगों पर जनहित याचिका दायर। 22 अप्रैल को होगी सुनवाई।-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 450 | 0 | 1 year ago

रोहित शर्मा, गांगुली, हार्दिक पांड्या सहित कई लोगों पर जनहित याचिका दायर। 22 अप्रैल को होगी सुनवाई।

रोहित शर्मा, गांगुली, हार्दिक पांड्या सहित कई लोगों पर जनहित याचिका दायर। 22 अप्रैल को होगी सुनवाई।

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वा सीजन चल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इसकी धूम है। लोग खूब क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं। साथ ही कई तरह के फैंटेसी ऐप में लोग करोड़ों रुपए लगा रहे हैं। आईपीएल का मुफ्त प्रसारण जिओसिनेमा पर किया जा रहा है इसमें अधिकांश विज्ञापन फेंटेसी एप के आ रहे हैं। कई बड़े अभिनेता से लेकर क्रिकेटर युवाओं को बैंक से क्रिकेटर पर पैसा लगाने के लिए आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इस तरह के को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ जनहित याचिका दायर की है।

बिहार में दायर की गई जनहित याचिका।

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कोर्ट में पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अभिनेता आमिर खान और अन्‍य लोगों के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज कराई और इन पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर याचिका में तमन्‍ना हाशमी ने दावा किया कि ये खिलाड़ी और अभिनेता आईपीएल से संबंधित कई ऑनलाइन गेम्‍स के जरिये युवाओं को सट्टेबाजी में शामिल करके उनके वर्तमान व भविष्‍य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

युवाओं को सट्टेबाजी और जुए का आदि बनाने का आरोप।

एक्टिविस्ट ने कहा- यह क्रिकेटर्स और कलाकार युवाओं को भटका रहे हैं। उन्हें जुएं में धकेल रहे हैं। यह उनके इनाम दे रहे हैं लेकिन इससे ये लोग सट्टेबाजी के आदि हो रहे रहे हैं। एक्टिविस्ट ने आगे कहा- यह कलाकार और क्रिकेटर्स लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए कहते हैं, आईपीएल में टीम बनाने के लिए बोलते हैं। इन लोगों में कुछ लोग इनाम भी जीतते हैं लेकिन ये लोगों को जुए में एडिक्ट कर रहे है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share