RJ18-Logo
बीकानेर में ऊंटगाड़ी चलाने वाले का बेटा बना आईपीएस अफसर – प्रेमसुख डेलू-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 587 | 0 | 1 year ago

बीकानेर में ऊंटगाड़ी चलाने वाले का बेटा बना आईपीएस अफसर – प्रेमसुख डेलू

राजस्थान के बीकानेर जिले के एक छोटे से गांव रासीसर के प्रेम सुख डेलू की जर्नी है....

जब भी किसी मजदुर परिवार का कोई बच्चा जीवन में अपने मुकाम को पा लेता है तो देश में सुर्खियां और चर्चा का विषय बन जाता है।

ऐसे ही राजस्थान के बीकानेर जिले के एक छोटे से गांव रासीसर के प्रेम सुख डेलू की जर्नी है जिन्होंने पटवारी से लेकर आईपीएस अफसर बनने तक का सफर तय किया।

प्रेमसुख डेलू की वर्ष 2015 में UPSC में ऑल इंडिया रैंक 170 आई थी। सबसे खास बात है उन्होंने हिंदी माध्यम में टॉप किया है। बीकानेर के एक छोटे से गांव में जन्मे प्रेमसुख डेलू आज लाखो युवाओ के लिए एक मिशाल है।

बीकानेर में ऊंटगाड़ी चलाने वाले का बेटा बना आईपीएस अफसर – प्रेमसुख डेलू-image-64247f4976b50
Google search

प्रेमसुख डेलू का कहना है कि मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत के साथ की गई तैयारी आपको सफलता जरूर दिलाएगी। उनके परिवार के पास कोई खास खेती बाड़ी या ज़मीन-जायदाद भी नहीं थी कि वह अपना जीवन यापन के सकें।

पिता ऊंट-गाड़ी चलाते थे और लोगों का सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते थे। प्रेमसुख अपनी शुरूआती पढाई अपने गांव के एक सरकारी स्कूल से पूरी की थी।

स्कूल के बाद कॉलेज की पढाई बीकानेर के डूंगर कॉलेज से पूरी की। उन्होंने हिस्ट्री में एम ए किया और कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। इसके अलावा इस विषय में उन्होंने यूजीसी-नेट और जेआरएफ की परीक्षा भी पास की हुई है।

बीकानेर में ऊंटगाड़ी चलाने वाले का बेटा बना आईपीएस अफसर – प्रेमसुख डेलू-image-64247f4976b50
Google serch

प्रेम सुख डेलू को बचपन में बहुत दिक्कतें और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 2010 पहली बार उन्होंने पटवारी का एग्जाम पास किया। इसके बाद वो रुके नहीं और धीरे धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।

Tags बीकानेर ऊंटगाड़ी आईपीएस अफसर प्रेमसुख डेलू राजस्थान
Share