RJ18-Logo
द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या रॉय भी पड़ जाती है फीकी, तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 655 | 1 | 1 year ago

द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या रॉय भी पड़ जाती है फीकी, तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी

द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या रॉय भी पड़ जाती है फीकी, तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी

द ग्रेट खली की पत्नी की खूबसूरती के सामने ऐश्वर्या रॉय भी पड़ जाती है फीकी, तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी, द ग्रेट खली जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाकर भारत का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया है इन दिनों यह खिलाड़ी रेसलिंग की दुनिया से बाहर आ चुका है।

Google search

अपने दौर में द ग्रेट खली ने जॉन सीना, रॉक और अंडरटेकर जैसे कई खिलाड़ियों को बेहद आसानी से पटखनी दे रखी थी और लंबे कद काठी और शानदार बॉडी होने की वजह से कम समय में ही द ग्रेट खली को विश्व स्तर पर लोकप्रियता मिलने लगी थी और सभी लोग इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते नजर आते थे।

विदेशों में जाने के बाद भी द ग्रेट खली ने अपने संस्कार नहीं भूले थे और वह हिंदी भाषा में ही ज्यादातर बातचीत करते नजर आते थे। इन दिनों यह खिलाड़ी अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चाओं में आ गया है और आइए आपको बताते हैं कौन है द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी जिनके सामने अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय भी बिल्कुल फिकी चाय है।

द ग्रेट खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा

Google search

दिलीप सिंह राणा जो द ग्रेट खली के नाम से पहचाने जाते हैं हाल ही में यह रेसलर इन दिनों अपने पारिवारिक कारणों की वजह से चर्चाओं में आ गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर द ग्रेट खली की खूबसूरत तस्वीरें हमेशा ही सामने आती रहती है और हाल ही में जो तस्वीर द ग्रेट खली की सामने आई है उसमें वह अपनी खूबसूरत पत्नी हरमिंदर कौर के साथ में नजर आ रहे हैं।

द ग्रेट खली अपनी पत्नी के साथ रहते चर्चा में

Google search

हरविंदर कौर जालंधर के नूरमहल जिले की रहने वाली है और भले ही हरमिंदर और द ग्रेट खली के कद काठी में काफी अंतर है लेकिन उसके बाद भी जब यह दोनों एक दूसरे के साथ में नजर आते हैं तब इनकी जोड़ी बहुत खूबसूरत नजर आती है। आइए आपको बताते हैं कैसे द ग्रेट खली जब अपने सफर के दौरान निकलते हैं तब खुद उनकी पत्नी शानदार तरीके से गाड़ी चलाते हुए उन्हें सैर करवाती है।

द ग्रेट खली की पत्नी खूबसूरती के मामले अभिनेत्री ऐश्वर्या को भी देती मात

Google search

द ग्रेट खली की खूबसूरत पत्नी हरमिंदर कौर को पहली बार जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग जमकर उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर सभी लोग हरमिंदर कौर को देखकर यह कहने लगे हैं कि उनकी खूबसूरती ऐसी है कि वह बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ देगी।

आपको बता दें कि हरमिंदर कौर अपने पति का हर कदम पर साथ निभाती नजर आती है और जब भी द ग्रेट खली अपने कार में बाहर घूमने के लिए निकलते हैं तब इस दौरान उनकी पत्नी ही इस गाड़ी को चलाते नजर आती है।

यही नहीं कई मौकों पर हरमिंदर कौर को अपने पति का समर्थन करते देखा गया है जिसकी वजह से ही लोग यह कहते नजर आते हैं कि द ग्रेट खली की पत्नी ना सिर्फ बेहद खूबसूरत है बल्कि वह अपने पति को बेहद प्यार भी करती है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share