RJ18-Logo
धर्मेंद्र की होने वाली बहू है बेहद खूबसूरत, चढ़ने जा रहा है धर्मेंद्र का बेटा 46 वर्ष की उम्र में घोड़ी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 0.9K | 1 | 1 year ago

धर्मेंद्र की होने वाली बहू है बेहद खूबसूरत, चढ़ने जा रहा है धर्मेंद्र का बेटा 46 वर्ष की उम्र में घोड़ी

धर्मेंद्र की होने वाली बहू है बेहद खूबसूरत, चढ़ने जा रहा है धर्मेंद्र का बेटा 46 वर्ष की उम्र में घोड़ी

धर्मेंद्र जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ही मैन के नाम से पहचाने जाते हैं यह अभिनेता हमेशा ही अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चाओं में रहता है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने जीवन काल में दो शादियां की है और उनसे उनके पास 6 बच्चे हैं। हालांकि धर्मेंद्र की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि उन्होंने अपनी दोनों ही पत्नियों को हमेशा एक साथ रखा और कभी भी इन दोनों से उनकी तलाक की नौबत नहीं आई। हाल ही में अब धमेंद्र के बारे में यह बड़ी खुशखबरी आ गई है कि उनका एक बेटा 46 वर्ष की उम्र में घोड़ी चढ़ने जा रहा है और बहुत धूमधाम से देओल परिवार में यह शादी होने जा रही है। आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र का कौन सा बेटा अब घोड़ी चढ़ने जा रहा है।

धर्मेंद्र का बेटा चढ़ने जा रहा है घोड़ी

कुछ दिनों से धर्मेंद्र के बारे में रही बात कही जा रही है कि उनके घर पर एक बार फिर से शहनाई की गूंज बजने वाली है। इस बात को सुनकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है क्योंकि धर्मेंद्र के घर में मौजूद सभी बच्चों की शादी हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि अभय देओल जो रिश्ते में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बेटे लगते हैं वह बहुत जल्द घोड़ी चढ़ने वाले हैं। दरअसल साल 2022 में अभय देओल ने इस बात का जिक्र कर दिया था कि वह बहुत ही जल्द शादी करने जा रहे हैं क्योंकि 46 वर्ष की उम्र में भी अभय देओल आज तक कुंवारे थे। आइए आपको बताते हैं अभय देओल आखिर किस खूबसूरत हसीना के साथ में शादी करने जा रहे हैं जो खूबसूरती में बिल्कुल सुंदरता की मूरत नजर आती है।

अभय देओल इस खूबसूरत हसीना के साथ करने जा रहे हैं शादी

अभय देओल के बारे में जिस किसी ने भी सुना है कि 46 वर्ष की उम्र में यह अभिनेता घोड़ी चढ़ने जा रहा है तब सभी लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर किसके साथ अभय देओल शादी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि 2022 के मार्च महीने में ही उन्होंने इस बात का जिक्र कर दिया था कि उनकी उम्र बहुत तेजी से निकलती जा रही है और इसी वजह से बहुत जल्द शादी करने पर विचार कर रहे हैं। पहली बार में तो यही बात सामने आई है कि सैरीना मामिक के साथ वह शादी करने जा रहे हैं हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन आपको बता दें कि अगर सैरीना अभय देओल की पत्नी बनती है तब वह पूरे देओल परिवार की सबसे खूबसूरत बहू होगी।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share