RJ18-Logo
इतनी बड़ी हो गई रवीना की बेटी, मां की तरह हैं खूबसूरत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 650 | 0 | 1 year ago

इतनी बड़ी हो गई रवीना की बेटी, मां की तरह हैं खूबसूरत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

इतनी बड़ी हो गई रवीना की बेटी, मां की तरह हैं खूबसूरत, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

रवीना टंडन की बेटी राशा अपनी मां जितनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। राशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राशा के फिल्मी डेब्यू का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था और अब फैन्स का यह इंतजार जल्द ही खत्म होता सा दिख रहा है। रवीना टंडन की बेटी राशा फिल्मों में कदम रखने को लेकर चर्चा में हैं।

google search

रवीना टंडन की बेटी राशा बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिनके डेब्यू का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से लेकर श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्या नंदा तक एक्टिंग की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वहीं रवीना टंडन की बेटी राशा अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं और अब उनके डेब्यू की भी खबरें सामने आ गई हैं। राशा भी बहुत जल्द फिल्मों की दुनिया में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आनेवाली हैं। राशा को सोशल मीडिया पर खूब जमकर तारीफें मिलती हैं। लोगों का कहना है कि वह बॉलीवुड के अन्य स्टार किड्स से कहीं अधिक खूबसूरत हैं।

राशा की स्कूली पढ़ाई हुई खत्म

google search

Raveena Tandon तब करियर की बुलंदी पर थीं जब उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर अनिल थडानी से शादी रचाई थी। इस शादी से रवीना तो दो बच्चे हुए राशा थडानी और रणबीर । इसके अलावा रवीना ने दो और बच्चियों छाया और पूजा को भी गोद लिया था। छाया और पूजा दोनों की शादी हो गई है औऔर अपनी-अपनी लाइफ में वे सेटल हैं। वहीं राशा की हाल ही में स्कूली पढ़ाई खत्म हुई है। Rasha धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल की स्टूडेंट रही हैं और अब उनके फिल्मी डेब्यू को लेकर चर्चा है।

फैन्स के सवालों का मिला है जवाब

google search

राशा हूबहू अपनी मां जैसी दिखती हैं और यही वजह है कि उनकी खूबसूरती को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है। रवीना अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं और अक्सर लोग यही सवाल पूछा करते कि वह फिल्मों में कब आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि रवीना के फैन्स को उनके इन सवालों का कन्फर्म जवाब भी जल्द ही मिल जाएगा।

अजय देवगन के भतीजे अमन के साथ दिख सकती हैं फिल्म में

google search

कहा जा रहा है कि डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म से रवीना टंडन की बेटी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। खबर ये भी है कि इस फिल्म में जहां अजय देवगन खुद नजर आनेवाले हैं वहीं राशा के ऑपोजिट अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन दिखेंगे। ऐसे में बॉलीवुड के दो नामी दिग्गजों के खानदान के बच्चों का एक फिल्म में नजर आना किसी ट्रीट से कम नहीं और लोगों को इस बात का इंतजार है कि आखिर ये जोड़ी पर्दे पर साथ कैसी लगेगी।

मां की तरह ही ग्लैमरस

google search

राशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और मां की तरह ही ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं। हालांकि, राशा के उतने फॉलोअर्स नहीं हैं जितनी उनकी मां के हैं, लेकिन उनके फैन्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। राशा कभी मां के साथ तो कभी अपने फ्रेंड्स के साथ अक्सर ही तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share