RJ18-Logo
1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहनकर मेट गाला में परी बनकर आयीं आलिया भट्ट, धमाकेदार एंट्री ने जीता सबका दिल !-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 439 | 0 | 1 year ago

1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहनकर मेट गाला में परी बनकर आयीं आलिया भट्ट, धमाकेदार एंट्री ने जीता सबका दिल !

1 लाख मोतियों से जड़ी ड्रेस पहनकर मेट गाला में परी बनकर आयीं आलिया भट्ट, धमाकेदार एंट्री ने जीता सबका दिल !

Met Gala 2023: न्यूली मॉम आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘मेट गाला 2023’ (Met Gala 2023) में इतनी धमाकेदार एंट्री की है कि हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है. एक्ट्रेस ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर जैसे ही एंट्री मारी तो सिर से लेकर पैर तक उनके स्टनिंग लुक ने कहर ढा दिया. जिस जिसने भी आलिया का ये ग्लैमरस एंजल लुक देखा वो उनकी खूबसूरती का मुरीद हो गया. जानिए आलिया की इस ड्रेस की खासियत और उनके इस किलर लुक की फोटोज जो उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

आलिया ने मेट गाला के डेब्यू के लिए पदम गुरांग की डिजाइनर ड्रेस को चुना. व्हाइट कलर की इस ड्रेस को पहनकर आलिया जैसे ही कैमरे के सामने आईं तो उनका प्रिसेंस लुक देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया. आलिया की इस ड्रेस का गला फ्रंट और बैक साइड दोनों तरफ से काफी ज्यादा डीप है.

जहां एक ओर आलिया की इस ड्रेस का ऊपर का हिस्सा काफी ज्यादा टाइट रखा गया तो वहीं नीचे के हिस्से को प्रिंसेस गाउन का लुक दिया गया, जो उनके फीगर पर काफी अच्छा लग रहा था.

आलिया भट्ट ने रेड कार्पेट पर एंट्री लेने के बाद अपनी कई फोटोज आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने अपनी ड्रेस के बारे में डीटेल से बताया.

आलिया की इस व्हाइट ड्रेस पर 1 लाख मोती जड़े हुए हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया कस्टम मेड ग्लव्स, कान में इयररिंग्स और सिल्वर कलर की हेयर एसिसरी यूज की.

साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में मेट गाला पर जाने से पहले की भी तस्वीर शेयर की थी जिसमे उनका फेस और ऑउटफिट शो नहीं हो रहा था. उन्होंने अपना लुक सस्पेंस से भरपूर रखा था।

इतना ही नहीं आलिया ने रेड कार्पेट पर डिजाइनर पदम गुरांग के साथ भी पोज दिए. आपको बता दें, आलिया बीते कई दिनों से मेट गाला डेब्यू को लेकर सुर्खियों में थीं. मेट गाला से डेब्यू से पहले आलिया ने मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड अटेंड किया. जहां पर आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share