RJ18-Logo
19 गेंद 0 रन और 4 विकट! मोहम्मद शमी ने टी20 को बनाया टेस्ट मैच, DC के खिलाफ लाला का कहर आया।-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 707 | 0 | 1 year ago

19 गेंद 0 रन और 4 विकट! मोहम्मद शमी ने टी20 को बनाया टेस्ट मैच, DC के खिलाफ लाला का कहर आया।

19 गेंद 0 रन और 4 विकट! मोहम्मद शमी ने टी20 को बनाया टेस्ट मैच, DC के खिलाफ लाला का कहर आया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने जैसा होता जा रहा है। दिल्ली, जिसने इस सीजन में लगातार पांच गेम गंवाए थे, 44वें गेम के लिए भयानक स्थिति में थी। गुजरात टाइटंस (GT VS DC) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दिल्ली कैपिटल्स को हिला कर रख दिया। सिर्फ पांच ओवर में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने दिल्ली लाइनअप के आधे हिस्से को आउट कर दिया।

GT VS DC में लाला ने मचाया कहर

मोहम्मद शमी की स्विंग और सीम के सामने पूरा दिल्ली का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। दिल्ली (GT VS DC) ने पांच ओवर में पांच विकेट खोकर केवल 23 रन बनाए। प्रश्न में पांच में से चार विकेट मोहम्मद शमी ने लिए थे। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (Captain David Warner) आउट हुए।

एक के बाद एक झटके 4 विकट

ओपनिंग डिलीवरी पर मोहम्मद शमी ने दिल्ली (GT VS DC) को दहलाना शुरू किया। खेल की पहली ही गेंद पर उन्होंने मैच के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद डेविड वार्नर (David Warner) के रन आउट होने के बाद अगले ओवर में रिले रूसो (Riley Russo) को शमी ने बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में शमी को दो विकेट मिले।

इस बार शमी के शिकार बने मनीष पांडे और प्रियम गर्ग (Manish Pandey and Priyam Garg)। रिद्धिमान साहा ने सफलतापूर्वक मनीष पांडे का कैच लपका। जबकि विकेटकीपर ने भी गर्ग का सफलतापूर्वक कैच लपका। चार में से तीन बल्लेबाजों को शमी ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इससे पता चलता है कि शमी की सीम और स्विंग से बल्लेबाजों को कितना नचाया जाता था।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share