RJ18-Logo
2 बीवियों संग करोड़ों के लग्जरी फ्लैट में रहते हैं यूट्यूबर अरमान, देखये- घर की इनसाइड तस्वीरें..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 652 | 0 | 1 year ago

2 बीवियों संग करोड़ों के लग्जरी फ्लैट में रहते हैं यूट्यूबर अरमान, देखये- घर की इनसाइड तस्वीरें..

2 बीवियों संग करोड़ों के लग्जरी फ्लैट में रहते हैं यूट्यूबर अरमान, देखये- घर की इनसाइड तस्वीरें..

Youtuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अरमान मलिक अपनी 2 शादियों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चलिए आज आपको अरमान मलिक के लैविश घर का इनसाइड टूर भी कराते हैं. अरमान मलिक ने अपनी लाइफ में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर Tik-Tok से शुरुआत की थी और फिर देखते ही देखते Youtube स्टार बन गए.

अरमान मलिक ने कुछ समय पहले ही अपना लैविश घर भी खरीदा है. उनके घर के ड्राइंगरूम में एक बड़ा सा टीवी लगा है साथ ही Youtube से मिले तमाम प्ले बटन भी उन्होंने दीवारों पर भी सजाए हैं. अरमान मलिक अपने घर में किंग साइज लाइफ भी जीते हैं. वे अक्सर अपने घर पर अपनी टीम का बर्थडे सेलिब्रेट करते भी नजर आते हैं.

उनके ड्राइंगरूम में बड़ा सा नीले रंग का काउच और सेंटर टेबल रखी गई है. अरमान मलिक अक्सर अपनी पत्नियों के साथ अपने अपार्टमेंट में रील बनाते रहते हैं और उन्हें फैंस के लिए पोस्ट करते हैं. अरमान मलिक के घर का टैरेस भी काफी खूबसूरत है. यहां पर काफी पेड़-पौधे रखे गए हैं. अरमान मलिक के घर में काफी वूडन वर्क भी किया हुआ है. यहां बनाई गई शेल्फ में काफी ज्यादा डेकोरेटिव आइटम्स भी रखे गए हैं.

अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक का बेडरूम भी काफी खूबसूरत है. यहां नीले रंग की ड्रेसिंग टेबल लगाई गई है. अरमान मलिक की दोनों पत्नियां एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी और बेटे के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं.पायल और कृतिका एक-दूसरे के साथ खुश भी हैं और अक्सर अपनी खुशहाल भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share