RJ18-Logo
40 करोड़ के आलीशान घर में अपने फैमिली के साथ रहते हैं संजय दत्त , देखे संजय दत्त और उनके परिवार की कुछ अनदेखी Photos-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 616 | 0 | 1 year ago

40 करोड़ के आलीशान घर में अपने फैमिली के साथ रहते हैं संजय दत्त , देखे संजय दत्त और उनके परिवार की कुछ अनदेखी Photos

40 करोड़ के आलीशान घर में अपने फैमिली के साथ रहते हैं संजय दत्त , देखे संजय दत्त और उनके परिवार की कुछ अनदेखी Photos

बालीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी वैसे तो काफी विवादों भरी रही। एक समय वो था जब उन पर ड्रग्स और देश के दुश्मनों की मदद करने जैसे गंभीर आरोप लगे और उनको सालों तक इस कृत्य के कारण जेल में रहना पड़ा, हालांकि जेल से वापस आने के बाद खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

आपको बता दे की संजय दत्त जिस आलीशान मकान में रहते हैं, उसकी कीमत लगभग 40 करोड़ बताई जाती है। बिल्डिंग के हर फ्लोर को उन्होंने अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से डिजाइन करवाया है।

उनके घर में बना मंदिर तो देखने लायक है, इसके अलावा किचन भी काफी खूबसूरत बना हुआ है। उन्होंने अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए एक जिम भी बनवाया हुआ है।

बता दे की संजू बाबा के घर में बेडरूम से लेकर बाथरूम भी काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। उनके घर को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो किसी आलीशान महल से कम है।

जजेस की आपको पता है की संजय दत्त ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी रिचा शर्मा से हुई जो 9 साल चलने के बाद टूट गई। इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी, कुछ दिनों बाद इनसे भी तलाक ले लिया और फिर उन्होंने जानी-मानी अभिनेत्री मान्यता दत्त से शादी कर ली।

आज के समय की बात की जाए तो संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मान्यता बहुत ही ज्यादा खुबसूरत और बोल्ड हैं, वो बालीवुड अभिनेत्री भी रह चुकी हैं।

44 साल की मान्यता उम्र में संजय दत्त से पूरे 18 साल छोटी हैं। वो दो बच्चों की मां भी बन चुकी हैं फिर भी खूबसूरत दिखती हैं।साल 2008 में संजय दत्त शादी के बंधन में बंधे थे। संजय दत्त की पत्नी ने अपने करियर के दौरान लवर्स लाइ अस, गंगाजल, सबूत, देशद्रोही जैसी फिल्मों में काम किया।
हालांकि इस दौरान वो ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकी। एक समय ऐसा भी था जब वो ब्री ग्रेड फिल्मों में काम किया करती थी।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share