RJ18-Logo
400 करोड़ का लग्जरी घर, 3 प्राइवेट जेट, दर्जनों लग्जरी कारें, तस्वीरों में देखें गौतम अडानी की राजा शाही जिंदगी की झलक-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 397 | 0 | 1 year ago

400 करोड़ का लग्जरी घर, 3 प्राइवेट जेट, दर्जनों लग्जरी कारें, तस्वीरों में देखें गौतम अडानी की राजा शाही जिंदगी की झलक

400 करोड़ का लग्जरी घर, 3 प्राइवेट जेट, दर्जनों लग्जरी कारें, तस्वीरों में देखें गौतम अडानी की राजा शाही जिंदगी की झलक

गौतम अडानी बिल गेट्स जैसे मशहूर बिजनेसमैन को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। कमाई के मामले में उन्होंने मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि गौतम अडानी हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए।

बीच-बीच में हम आपको गौतम अडानी के घर और उनकी लाइफ स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं और इस लेख में हम आपको उनके परिवार के बारे में भी बताएंगे। तो आइए जानते हैं गौतम अडानी के घर और कार कलेक्शन के बारे में।

15 साल की उम्र में स्कूल छोड़ने वाले गौतम अडानी आज पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं। दसवीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और मुंबई आ गए। यहां उन्होंने कई संघर्षों का सामना किया और फिर अहमदाबाद लौट आए। यहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे करोड़पति बन गए। गौतम अडाणी का घर अहमदाबाद में बना हुआ है, जिसकी कीमत 400 करोड़ से ज्यादा आंकी जाती है।

उनका घर करीब 3.4 एकड़ में बना है, जिसमें दुनिया की तमाम लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। उनके घर में लगभग 6 डाइनिंग रूम, 7 बेडरूम और 7000 वर्ग फुट का एक स्टाफ क्वार्टर है। इस घर में वह अपनी पत्नी प्रीति, बेटे करण, जीत और बहू के साथ आलीशान जिंदगी जीते हैं। गौतम अडानी का ये घर हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है, जो बेहद खूबसूरत दिखता है.

आपको बता दें कि इस आलीशान घर के अलावा गौतम अडानी के पास करीब 3 प्राइवेट जेट हैं। इनमें बीचक्राफ्ट, हॉकर और बॉम्बार्डियर शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास 3 हेलीकॉप्टर भी हैं, अर्थात् अगस्ता वेस्टलैंड AW139, एक जुड़वां इंजन 15 सीटर, जिसकी कीमत 12 करोड़ से अधिक बताई जाती है।

इसके अलावा गौतम अडानी के पास रोल्स रॉयल घोस्ट, बीएमडब्ल्यू सेवन सीरीज, फेरारी, ऑडी क्यू-सेवन सहित कई लग्जरी कारें हैं। बता दें कि गौतम अडानी की कोल कंपनी, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट, ऑयल, गैस और लॉजिस्टिक्स जैसी कई कंपनियां हैं, जो अलग-अलग फील्ड में काम करती हैं और इसके जरिए करोड़ों की कमाई करती हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 125 अरब डॉलर हो गई है। बिल गेट्स के पास भी इतनी ही संपत्ति है। गौतम अडानी ने कमाई के मामले में वॉरेन बफेट, गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और मुकेश अंबानी जैसे अमीर कारोबारियों को पीछे छोड़ दिया है।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share