RJ18-Logo
500 साल पुराने महल में हुई है Smriti Irani की बेटी की शादी, जहां आज भी रहते हैं शाही परिवार के लोग-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 308 | 0 | 1 year ago

500 साल पुराने महल में हुई है Smriti Irani की बेटी की शादी, जहां आज भी रहते हैं शाही परिवार के लोग

500 साल पुराने महल में हुई है Smriti Irani की बेटी की शादी, जहां आज भी रहते हैं शाही परिवार के लोग

500 साल पुराने महल में हुई है Smriti Irani की बेटी की शादी, जहां आज भी रहते हैं शाही परिवार के लोग एक बार फिर से राजस्थान हाई-प्रोफाइल शादी के लिए गवाह बना। बता दें, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी ने कनाडा के रहने वाले वकील अर्जुन भल्ला संग सात फेरे ले चुकी हैं। शैनेल ईरानी की शादी समारोह बुधवार और बृहस्पतिवार को जोधपुर के पास नागौर जिले में मौजूद 16वीं सदी के खिमसर किले में हुई है। जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी लोग ही शामिल थे।

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर स्मृति ईरानी ने बेटी की शादी के लिए इस किले को ही क्यों चुना, तो बता दें, इस फोर्ट की भी अपनी खासियत है। 500 साल पुराने इस किले में आज भी शादी परिवार के लोग निवास

रंगीले राजस्थान के तो अपने कई रंग देखे होंगे, लेकिन जगह के बारे में आपने शायद ही सुना होगा। खिमसर का किला जोधपुर और बीकानेर के बीच एक छोटे से गांव में स्थित है। इस किले का निर्माण करीबन 500 साल पहले हुआ था। हालांकि इस खूबसूरत जगह के बारे कई लोग नहीं जानते हैं, लेकिन जब भी आप जोधपुर में घूमने का प्लान बनाएं तो इस फोर्ट में भी जरूर जाएं।

आज के समय में ये किला राजस्थान के खूबसूरत किलों में से एक बन गया है। इस किले में एक हैरिटेज होटल भी चल रहा है और बाकि के हिस्सों में आज भी राजसी परिवार रहता है। बता दें, किले में चल रहे होटल का संचालन शाही फैमिली द्वारा ही किया जाता है।

सबसे दिलचस्प बात तो ये है इस होटल के रेस्तरां में खानसामें भी राजसी परिवार के ही हैं। यहां जब भी आएं तो इस जगह का शाही भोजन भी जरूर ट्राई करें।खिमसर का किला अपनी शाही वास्तुकला और स्थापत्य के नमूनों के लिए जाना जाता है। नक्काशीदार स्तम्भ, खंबे और मूर्तियों को देख आप यहां के शाही चीजों का अंदाजा लगा पाएंगे। रेगिस्तान के किनारे होने की वजह से इस महल के अंदर लगे हरे-भरे पेड़-पौधों का नजारा आपको हैरान कर देगा।

कहते हैं कि नागौर किला दूसरी शताब्दी के नाग वंश द्वारा बनाया गया था और थार रेगिस्तान के पूर्वी किनारे पर मौजूद ये 500 साल पुराना किला करीबन 1523 में बनवाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि मुगल सम्राट औरंगजेब यहां रहा करते थे। इस किले के चारों ओर काले हिरण झुंड घूमते हैं, किले को अब आलिशान हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है।

खिमसर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो जोधपुर में 92 किमी दूर पास का हवाई अड्डा है, वही पास का रेलवे स्टेशन भी इतना ही दूर है। खिमसर कई बसों के माध्यम से राजस्थान के अन्य शहरों और कस्बों से जुड़ा हुआ है। खिमसर किले तक जाने के लिए आप बस, टैक्सी और जीप भी किराए पर ले सकते हैं। खिमसर जोधपुर-नागौर-बीकानेर राजमार्ग पर लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share