RJ18-Logo
संतान के लिए 46 साल से इंतजार कर रही 80 साल की बुजुर्ग ने दिया बच्चे को जन्म…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 769 | 1 | 1 year ago

संतान के लिए 46 साल से इंतजार कर रही 80 साल की बुजुर्ग ने दिया बच्चे को जन्म…

मां बनने की चाहत 70 साल की उम्र में पूरी हुई.....

संतान के लिए 46 साल से इंतजार कर रही वृद्ध महिला की मां बनने की चाहत 70 साल की उम्र में पूरी हुई है। पंजाब की दलजिंदर कौर को 70 साल की उम्र में मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनके हौसले के बारे में जानकर सब चकित हैं। दलजिंदर कौर का कहना है कि अब तक उनका जीवन अधूरा था। मां बनने के बाद मेरा जीवन पूरा हुआ है।

72 Year Old Woman Becomes Mother

एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के अनुसार दलजिंदर कौर ने हरियाणा के एक फर्टिलिटी क्लीनिक में अपने 79 वर्षीय पति के साथ 2 साल तक आईवीएफ तकनीक से इलाज कराया है। पिछले महीने उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया है। दलजिंदर ने बताया कि उनकी शादी को 46 साल हो गए थे और उन्होंने बच्चे की उम्मीद बिल्कुल छोड़ दी थी।

72 की दलजिंदर अकेली नहीं और भी वृद्धाएं बन चुकी हैं 'मां' - Mothers In India, Wo Gave Birth Child In Old Age By Ivf Technique - Amar Ujala Hindi News Live

कौर ने बताया, ‘भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली। मैं बच्चे की देखभाल खुद ही कर रही हूं। मेरे पति भी बहुत ख्याल रखने वाले हैं और जहां तक हो सके मेरी मदद करते हैं। कौर ने कहा, ‘हमने आईवीएफ का विज्ञापन देखकर इस प्रणाली को आजमाने के बारे में सोचा क्योंकि मैं हर हाल में अपना खुद का बच्चा चाहती थी।

72 की दलजिंदर अकेली नहीं और भी वृद्धाएं बन चुकी हैं 'मां' - Mothers In India, Wo Gave Birth Child In Old Age By Ivf Technique - Amar Ujala Hindi News Live

नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर ने कहा, 19 अप्रैल को जन्मा बच्चा अब बिल्कुल स्वस्थ है जबकि जन्म के समय उसका वजन मात्र 2 किलोग्राम था। दलजिंदर कौर का गर्भधारण उनके खुद के अंडाणु और उनके पति के शुक्राणु का इस्तेमाल कर हुआ।

Woman who gave birth at 72 struggles to cope with her son | Practical Parenting Australia

कौर के पति मोहिंदर सिंह गिल, जिनके पास अमृतसर के बाहरी इलाके में खेत हैं, ने कहा कि वह अपनी उम्र को लेकर जरा भी विचलित नहीं थे। उन्होंने ने अपने बच्चे का नाम अरमान रखा है और उनका कहना है कि उसकी देखभाल ऊपरवाला करेगा। गिल ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि हमारी मौत के बाद बच्चे का क्या होगा। लेकिन मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। भगवान सर्वशक्तिमान और सर्वव्यापी है और वही सब देख लेगा।’

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share