RJ18-Logo
आदिल की बेवफाई से सदमे में राखी सावंत, देखिए मीडिया से बात करते-करते बेहोश हो ‘धड़ाम’ से गिरी…-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 440 | 2 | 1 year ago

आदिल की बेवफाई से सदमे में राखी सावंत, देखिए मीडिया से बात करते-करते बेहोश हो ‘धड़ाम’ से गिरी…

आदिल की बेवफाई से सदमे में राखी सावंत, देखिए मीडिया से बात करते-करते बेहोश हो ‘धड़ाम’ से गिरी…

राखी सावंत बीते कई दिनों से अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिन राखी ने आदिल पर कई गं’भीर आरोप लगाते हुए उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

Google search

जिसके बाद उनके पति से लंबी पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आदिल से धोखा खाने के बाद राखी काफी ज्यादा सदमे में हैं। इस बीच राखी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी मीडिया से आदिल को लेकर बात करती नजर आ रही हैं, इस बीच वह अचानक से बेहोश हो जाती है। वीडियो में आगे लोग उन्हें संभालते नजर आते हैं और पानी के छीटे डालकर उन्हें किसी तरह कार बैठाते हैं।

Google search

बता दें कि राखी ने अपने पति आदिल पर आरोप लगाया है कि बिग बॉस मराठी में जाते हुए उन्होंने अपनी मां के इलाज के लिए आदिल को पैसे दिए थे, लेकिन उन्होंने इन पैसों का दुरुपयोग किया। इसके अलावा राखी ने आदिल को अपनी मां की मौ’त का जिम्मेदार भी ठहराया है।

Google search

एक्ट्रेस के मुताबिक आदिल ने राखी की मां की सर्जरी के पैसे नहीं दिए, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उनका नि’धन हो गया। यही नहीं राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है।

Google search

उनका कहना है कि आदिल का एक लड़की से अफेयर भी चल रहा है। राखी ने शिकायत में अपने पति पर मा’रपी’ट के आरोप भी लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कल पुलिस आदिल को अंधेरी कोर्ट में पेश करेगी।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share