RJ18-Logo
आजतक की जानी मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से जुड़ी अनसुनी बातें और अनदेखी तस्वीरे-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 1.1K | 7 | 1 year ago

आजतक की जानी मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से जुड़ी अनसुनी बातें और अनदेखी तस्वीरे

आजतक की जानी मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप से जुड़ी अनसुनी बातें और अनदेखी तस्वीरे

दोस्तों मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है और मीडिया के ऊपर समाज के प्रति जिम्मेदारी और दायित्व भी होता हैं ताकि समाज के लोग हर सूचना के प्रति जागरूक रहे. आज हम बात कर रहे है फेमस टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप की.जना ओम कश्यप ने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया संस्थान से पत्रकारिता का गुर सीखा और इसके बाद वह दूरदर्शन मैं काम करने के बाद ज़ी न्यूज़, अपने काम का लोहा मनवा कर देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान आजतक में अपना लोहा मनवा रही हैं, अंजना ओम कश्यप आज तक की कार्यकारी संपादक है और हल्ला बोल और विशेष रिपोर्ट के लिए जाने जाती हैं.

अंजना कई बार विवादों से भी घिरी जब उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशीष खेतान की औकात पर सवाल उठा दिया था.उस वक्त अंजना भी काफी खिंचाई भी हुई थी, एक बार अंजना ने अपना नाम अंजना ओम कश्यप की जगह अंजना ओम मोदी बोल दिया था तो उस समय भी अंजना सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई थी.हालांकि यह एक मामूली गलती थी पर कहते हैं ना कि संसार का चरित्र आलोचक है बस तलाश मौके की ही रहती है.

एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जब अंजना ने एक छोटी बच्ची ने सवाल पूछ दिया की आप महिला हैं और वह भी बिहारी महिला क्या कभी आपको डर नहीं लगता? इस पर अंजना ने दो टूक जवाब दिया की जब आपके आसपास सब कुछ कमजोर हो तो आप सबसे शक्तिशाली होते हैं। बिहार को अपने इस अनमोल रतन पर नाज है.

अंजना ओम कश्यप सबसे बिंदास और बोल्ड महिला रिपोर्टरों में शामिल है जिनकी कुल संपत्ति ₹50 करोड़ के आसपास है और अंजना ओम कश्यप की सालाना का पाई लगभग 3 करोड रुपए की है, अंजना ओम कश्यप अपने पत्रकारिता से पूरे देश भर में काफी लोकप्रिय है लेकिन कभी-कभी उनको गोदी मीडिया के नाम पर रोल भी किया जाता रहा है। ओम कश्यप काफी लग्जरी लाइफ जीती है उनके पास शानदार और लग्जरी फोर व्हीलर भी है जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share