RJ18-Logo
आखिर शादी शुदा अरमान मालिक की ज़िन्दगी में कैसे आई कृतिका? जानिए पहली पत्नी पायल ने क्यों कर लिया स्वीकार-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 337 | 0 | 1 year ago

आखिर शादी शुदा अरमान मालिक की ज़िन्दगी में कैसे आई कृतिका? जानिए पहली पत्नी पायल ने क्यों कर लिया स्वीकार

आखिर शादी शुदा अरमान मालिक की ज़िन्दगी में कैसे आई कृतिका? जानिए पहली पत्नी पायल ने क्यों कर लिया स्वीकार

यूटूबेर अरमान मालिक आये दिन चर्चा में रहते है कभी दो पत्नियों को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने को लेकर ट्रोल हो जाते है। पर अब सवाल यह उठता है की शादी शुदा अरमान को कृतिका अपना दिल कैसे दे बैठी है।

Kritika Malik Wiki, Biography, Age, Husband, Facts and More

सोशल मीडिया की दुनिया अलहदा होती है. यह किसी को पल भर में सिर-आंखों पर बैठा लेती है तो चंद पलों में ही उसे फर्श पर पटक भी देती है. कुछ ऐसे ही लम्हों से यूट्यूबर अरमान मलिक भी गुजर चुके हैं.

अपनी दोनों पत्नियों को लेकर अरमान अक्सर ट्रोल होते हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नियों के बारे में खुलकर बातचीत की. साथ ही, बताया कि पायल के बाद कृतिका कैसे उनकी जिंदगी में आईं और तीनों एक साथ कैसे रहते हैं.

अरमान ने बताया कि उनकी शादी करीब आठ साल पहले पायल से हुई थी. उनका एक बेटा भी है. वहीं, पायल एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. माना जा रहा है कि उनके जुड़वा बच्चे हो सकते हैं. पायल ने बताया कि अरमान काफी अच्छे इंसान हैं.

वह उनके बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर भी रहा, जब परिवार के दबाव में पायल अरमान को छोड़कर चली गई थीं. बता दें कि पायल और अरमान ने भी लव मैरिज की थी.

कृतिका ने बताया कि पायल और अरमान का रिश्ता काफी अच्छा था. मैं पायल को काफी पहले से जानती थी. हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. उस दौरान मेरी मुलाकात अरमान से हुई.

कदम आगे बढ़ाने से पहले हमने पायल से इजाजत ली. उनकी मोहब्बत देखते हुए पायल भी इसके लिए तैयार हो गईं. हालांकि, अपने घरवालों से हमने यह बात छिपाई कि अरमान पहले से शादीशुदा हैं और पायल उनकी पहली पत्नी हैं.

कृतिका के मुताबिक, शुरुआत में हम तीनों टिकटॉक पर एक साथ वीडियो बनाते थे. धीरे-धीरे घरवाले पूछने लगे कि पायल हर वीडियो में उनके साथ क्यों होती है? एक दिन उन्होंने हर किसी को सच बता दिया.

Payal Malik Wiki, Biography, Age, Husband, Facts and More

इसके बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया. पायल के घरवाले उन्हें ले गए और करीब एक साल तक पायल अरमान से दूर रहीं. दर्द की इंतहा होने पर अरमान ने जान देने की धमकी दी तो पायल उनके पास लौट आईं. इसके बाद तीनों हंसी-खुशी साथ रहने लगे.

Payal malik on Moj

पायल ने बताया कि कुछ लोग उनके वीडियो पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. हर बार अरमान की दो पत्नियों की चर्चा होती है और उन्हें बुरा-भला कहा जाता है, लेकिन हमें इस तरह के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है. यहां तक कि हम तो वीडियो पर आने वाले कमेंट्स पढ़ते ही नहीं हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share