RJ18-Logo
आखिरकार डायरेक्टर असित मोदी एक्टर्स से क्यों करवाते हैं कॉन्ट्रैक्ट साइन, कहा-दयाबेन को शो मे वापस लाने की कर रहा हूं कोशिश..-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 205 | 0 | 2 years ago

आखिरकार डायरेक्टर असित मोदी एक्टर्स से क्यों करवाते हैं कॉन्ट्रैक्ट साइन, कहा-दयाबेन को शो मे वापस लाने की कर रहा हूं कोशिश..

असित मोदी ने खुलासा किया कि इस वजह से एक्टर्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते !

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो लगभग 14 सालों से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। डायरेक्टर असित मोदी ने 2008 में शो को शुरू किया था। आप तो जानते हैं। शो से दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा बैक आउट कर चुके हैं, राज अनादकट भी शो को छोड़ने वाले हैं ऐसी खबरें आ रहे हैं। इसी दौरान डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा किया है।

डायरेक्टर ने कहा- यह कॉन्ट्रैक्ट इसलिए है, क्योंकि आप अपना काम करते रहेंगे। दर्शकों से जो प्यार मिला है इसकी वजह से शो आज यहां तक पहुंचा है। यदि एक्टर्स, ऐसे ही शो को बैकआउट करते रहेंगे तो शो वैल्यू खत्म हो जाएगी। इस वजह से मोदी एक्टर्स से  कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाते हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक शो का कोई भी एक्टर अन्य किसी दूसरी शो का हिस्सा नहीं बन सकता।

आखिरकार डायरेक्टर असित मोदी एक्टर्स से क्यों करवाते हैं कॉन्ट्रैक्ट साइन, कहा-दयाबेन को शो मे वापस लाने की कर रहा हूं कोशिश..-image-62fa947a2ee4d
image source - google search

आपको बता दे इसी कॉन्ट्रैक्ट के कारण शैलेश लोढ़ा ने शो से बैक आउट किया। शैलेश लोढ़ा के शो से बाहर जाने पर डायरेक्टर ने कहा यदि तारक मेहता वापस शो में आएंगे तो बहुत अच्छा रहेगा, यदि वह शो में वापस नहीं आते हैं तो उनकी जगह किसी और को अप्रोच किया जाएगा। मोदी ने कहा शो का मुख्य उद्देश्य है लोगो का मनोरंजन करना। असित मोदी के इस जवाब पर शैलेश लोढ़ा ने कहां- देखते हैं। मोदी और शैलेश लोढ़ा के बीच स्थिति बनी हुई है।

निर्माता से पूछा गया कि दयाबेन के बिना शो कैसे आगे बढ़ रहा है तो अजीत मोदी ने कहा कि मैं दिशा वकानी को शो में लाने की बहुत प्रयास कर रहा हूं,लेकिन दिशा वकानी ने कहा कि वह शो मे वापस नहीं आएगी? भले ही आज दिशा शो का हिस्सा नहीं है पर वह आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है। दया बेन का किरदार मेरा फेवरेट है। मैं हमेशा शो में भारतीय महिला की सादगी को दर्शाता हूं। आप तो जानते हैं दिशा वकानी अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत बिजी हैं।

डायरेक्टर ने कहां-दयाबेन के कैरेक्टर को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है, मैं दर्शकों को धन्यवाद करना चाहूंगा कि अभी भी वह शो को उतना ही प्यार देते हैं। भरोसा कीजिए मैं दिशा वकानी को शो में लाने का मेरा प्रयास जारी है। दिशा फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत व्यस्त हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि यदि दिशा वकानी किसी कारणवश शो में वापस नहीं आ पाती हैं तो शो मे नई दयाबेन उनके जैसी ढूंढी जाएगी। हमारे शो का मैन परपज है दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना।

Tags डायरेक्टर असित मोदी एक्टर्स कॉन्ट्रैक्ट साइन दयाबेन शो कैरेक्टर दर्शकों प्यार
Share