आर माधवन के बेटे ने फील्ड में मचाया ‘गदर’, साबित किया सिर्फ संस्कार नहीं प्रतिभा से भी है अव्वल
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में सात मेडल्स जीते हैं। वेदांत ने इस गेम में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। अब बेटे की इस जीत के बाद माधवन ने सोशल मीडिया पर वेदांत की फोटोज शेयर कर अपनी के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। इस फोटोज में वेदांत ट्रॉफी लिए और गले में सारे मेडल लटकाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वेदांत की फैन फोल्लोविंग भी अब हलके हलके बढ़ती नज़र आ रही है।
मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है
माधवन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अपेक्षा फर्नांडिस और वेदांत की परफॉर्मेंस देख बहुत खुशी हो रही है। मैं इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान और अनुराग ठाकुर सहित अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इसे शानदार तरीके से आयोजित किया। मुझे आज बहुत गर्व हो रहा है।’
माधवन ने दूसरे पोस्ट के जरिए बताया, ‘वेदांत ने भगवान की कृपा से 100 मीटर, 200 मीटर और 1500 मीटर में गोल्ड, 400 मीटर और 800 मीटर में सिल्वर पदक जीता है।’
माधवन ने की महाराष्ट्र टीम की तरफ
वहीं माधवन ने तीसरे पोस्ट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र टीम की तरफ करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र टीम को 2 ट्रॉफी जीतने के लिए बधाई। 1 ट्रॉफी स्विमिंग टीम ने और 2 ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी खेलो इंडिया में जीत हासिल की।’
वेदात का सपना पूरा करने के लिए मैं हमेशा उसके साथ हूं
माधवन चाहते थे कि वेदांत को सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता के लिए सबसे अच्छी सुविधाएं मिलें। एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए माधवन ने कहा था, ‘मुंबई में बड़े स्विमिंग पूल या तो कोविड के कारण बंद हैं, या फिर वहां सुविधाएं नहीं हैं। इस वजह से हम वेदांत के साथ दुबई में हैं, जहां वो बड़े पूल में ट्रेनिंग लेता है। वो ओलंपिक के सपने को सच करने में जुटा है। उसकी इस कोशिश में सरिता और मैं हमेशा उसके साथ हैं।’
पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप में वेदांत ने जीते थे 7 मेडल्स
वेदांत ने पिछले साल अक्टूबर में जूनियर नेशनल एक्वाटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए टोटल 7 मेडल जीते थे। उन्होंने बेंगलुरु के बसवनगुडी एक्वाटिक सेंटर में आयोजित स्विमिंग चैंपियनशिप में 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे।
इस पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आर माधवन को बधाई भी दी थी। इसके अलावा बेटे की अच्छी परवरिश के लिए भी माधवन की तारीफ की थी।
यह सारी जानकारी इंटरनेट सी ली गई है