RJ18-Logo
ऐश्वर्या राय की बेटी अब हो चुकी है इतनी बड़ी, मात्र 11 साल की उम्र में ख़ूबसूरती में निकल रही है माँ ऐश्वर्या से भी आगे-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 536 | 0 | 1 year ago

ऐश्वर्या राय की बेटी अब हो चुकी है इतनी बड़ी, मात्र 11 साल की उम्र में ख़ूबसूरती में निकल रही है माँ ऐश्वर्या से भी आगे

ऐश्वर्या राय की बेटी अब हो चुकी है इतनी बड़ी, मात्र 11 साल की उम्र में ख़ूबसूरती में निकल रही है माँ ऐश्वर्या से भी आगे

बॉलीवुड इंडस्ट्री की वर्ल्ड ब्यूटी कही जाने वाली ऐश्वर्या राय को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। ऐसे में अगर उनके परिवार की बात करें तो वह बेहद स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीते हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को भी काफी अच्छे संस्कार दिए हैं।

आराध्या बच्चन में हमेशा अच्छे संस्कार देखने को मिलते हैं। ऐसे में आराध्या बच्चन भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। हाल ही में वह कैमरे में कैद हुए, जिसमें उन्होंने इतने महंगे जूते पहन रखे थे, कि इसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

आराध्या बच्चन बेहद क्यूट हैं और वह हमेशा स्टाइलिश ड्रेस में ही नजर आती हैं. आप देख सकते हैं इस तस्वीर में उन्होंने पेस्टल पिंक कलर का फ्रॉक पहना हुआ है. इसके साथ ही इस पर टूल फैब्रिक का भी इस्तेमाल किया गया है।

इस पर एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क भी किया गया है, जिससे यह ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके साथ ही इसके फूलों के काम में लाल, पीले, हरे, बैंगनी आदि कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है, जो हल्के रंगों से बेहद खूबसूरत लगते हैं।

इसके बाद अगर बात करें उनके जूतों की जो उनकी ड्रेस से बिल्कुल मेल खाती नजर आ रही हैं. इसमें आप पीछे की तरफ तितली देख सकते हैं, इसके साथ ही सामने सिमर भी नजर आ रही है।

यह बेलीज ब्रिटिश फुटवियर से है और डिजाइनर सोफिया वेबस्टर के मिनी कलेक्शन से सरसरी तौर पर लिया गया है। अगर इनकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 20000 से 25000 के आसपास बताई जा रही है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share