RJ18-Logo
ऐश्वर्या की बेटी से कम नहीं है महिमा चौधरी की बेटी, देखें खूबसूरत तस्वीरें…-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 252 | 0 | 1 year ago

ऐश्वर्या की बेटी से कम नहीं है महिमा चौधरी की बेटी, देखें खूबसूरत तस्वीरें…

ऐश्वर्या की बेटी से कम नहीं है महिमा चौधरी की बेटी, देखें खूबसूरत तस्वीरें…

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली थी. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म परदेस से की थी, इस फिल्म में उनके साथ शाहरूख खान ने काम किया था.

महिमा चौघरी का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था. उनके निजी जीवन की बात की जाए तो कभी उनका दिल मशहूर टेनिस खिलसड़ी लिएंडर पेस के लिए धड़कता था. लिएंडर के मैचों में अक्सर महिमा चौधरी को देखा जाता था.

हालांकि उनका ये रिश्ता ज्यादा लजंबा नहीं चल पाया और जल्द ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. बताया जाता है कि जब महिमा और लिएंडर पेस एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे तभी लिएंडर पेस का दिल संजय दत्त की दूसरी पत्नी रिया पिल्लई पर आ गया था, इस बात का पता जब महिमा को लगा तो उन्हें बहुत गहरा झटका लगा, इसी के बाद महिमा और लिएंडर के बीच तीन साल चला ये रिश्ता टूट गया.

लिएंडर पेस से अलग होने के बाद महिमा चौधरी अपने भाई के करीबी दोस्त बॉबी मुखर्जी के करीब आ गई. दोनों की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी. बॉबी पेशे से आर्किटेक्ट हैं. समय बीतने के साथ ही महिमा और बॉबी के बीच करीबी और बढ़ती गई, इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

19 मार्च 2006 को महिमा और बॉबी ने लॉस वेगास के होटल में बेहद करीबी लोगों के बीच शादी कर ली. महिमा और बॉबी चार साल तक साथ रहे इसके बाद दोनों का तलाक हो गया. महिमा और बॉबी के एक बेटी थी, उसका नाम अर्याना है. अर्याना का जन्म साल 2007 में हुआ था.

दोनों के बीच तलाक के बाद आर्याना की कस्टडी महिमा को मिल गई, महिमा ने अपनी बेटी को अपना सरनेम दिया है. अर्याना की उम्र अब 16 साल पार हो चुकी है. अर्याना बिल्कुल अपनी मां पर गई हैं.

छोटी उम्र में ही खूबसूरती और हाइट के मामले में उन्होंने अपनी मां को पीछे छोड़ दिया. लोग तो ये तक कहते हैं कि महिमा चौधरी की बेटी खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या राय की बेटी से कम नहीं है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share