RJ18-Logo
ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 247 | 0 | 2 years ago

ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...

लग्जरी लाइफ जीने के मामले में इन एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े अरब पतियों को भी छोड़ा पीछे !

दोस्तों बॉलीवुड एक्टर्स अपनी एक्टिंग और अपने डांस के लिए जाने जाते हैं। इनकी जिंदगी ऐसो आराम वाली होती है जिसकी वजह से यह हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं आज हम आपको ऐसी बॉलीवुड अदाकाराओं के बारे में बताने वाले हैं जिनकी लग्जरी लाइफ का कंपैरिजन अडानी और अंबानी के मेंबर्स से किया जाता है। यह शानो शौकत और विलासिता पूर्ण जिंदगी जीती हैं। तो चलिए आपको इन बॉलीवुड सेलेब्स से मिलवा ते हैं-

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित

ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...-image-62f3895c91b73
image source - google search

दोस्तों माधुरी को धक-धक गर्ल के नाम से भी जानते हैं इन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए बहुत पापुलैरिटी हासिल की, इनकी एक्टिंग और डांस के सभी दीवाने हैं। इनके हस्बैंड डॉक्टर नेने हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी माधुरी चर्चाओं में रहती है। एक्ट्रेस का खुद का प्राइवेट जेट है अधिकतर यह इसी से सफर करती है,जिसकी कीमत 38 करोड़ रुपए है।

फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी

ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...-image-62f3895c91b73
image source - google search

शिल्पा शेट्टी पिछले कुछ सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन फिर भी यह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाईम लाईट में रहती हैं। शिल्पा ऐसो आराम की जिंदगी जीती हैं, इनकी शादी बिजनेसमैन राज कुंद्रा से हुई थी। आपको बता दें शिल्पा का खुद का एक शिप है जिसकी कीमत करोड़ों में है, खुद का प्राइवेट जेट है जिसमें अक्सर सफर करते देखी जाती है।

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा

ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...-image-62f3895c91b73
image source - google search

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली प्रियंका चोपड़ा हाई पैड एक्ट्रेसेज मे से एक है। प्रियंका के पास खुद का प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 53 करोड रुपए है इनकी शादी अमेरिकन सिंगर निक जोनस से हुई थी अपनी शादी को लेकर प्रियंका बहुत चर्चाओं में रही थी फिलहाल यह अपने हस्बैंड के साथ अमेरिका में रह रही है।

बेबी डॉल यानी सनी लियोन

ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस जो जीती है लग्जरी लाइफ, इनकी शान ओ शौकत भरी जिंदगी का कंपैरिजन अडानी और अंबानी से किया जाता...-image-62f3895c91b73
image source - google search

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और डांसर सनी लियोन अपनी आइटम सोंग्स के लिए जानी जाती है। सनी लियोन भी लग्जरी लाइफ जीने के लिए जानी जाती हैं। सनी का खुद का प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत 32 करोड़ है, यह लगभग 400 करोड़ कि संपत्ति की मालिक है।

Tags बॉलीवुड एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जीने अंबानी अडानी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बेबी डॉल सनी लियोन एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े अरब पतियों
Share