RJ18-Logo
अजय देवगन की बेटी की बॉयफ्रेंड के साथ टाइट ड्रेस में पार्टी करते हुए हुई फोटोज वायरल-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 372 | 0 | 1 year ago

अजय देवगन की बेटी की बॉयफ्रेंड के साथ टाइट ड्रेस में पार्टी करते हुए हुई फोटोज वायरल

अजय देवगन की बेटी की बॉयफ्रेंड के साथ टाइट ड्रेस में पार्टी करते हुए हुई फोटोज वायरल

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल लाइमलाइट में बनी रहती है लेकिन अब एक बार अजय और काजोल की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. फिलहाल अजय की बेटी न्यासा देवगन लंदन में है और कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी एंजॉय कर रही हैं.

कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी में न्यासा देवगन को पिंक कलर की ड्रेस में अपने दोस्तों के साथ देखा गया. जैसे ही अजय देवगन की लाडली बेटी ने पार्टी में एंट्री की तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक गई. उन्होंने ऐसे स्टाइलिश अंदाज में ड्रेस पहन रखी थी कि लोग उन्हें फॉलो करने लग गए.

वहां मौजूद लोग बार-बार न्यासा देवगन को ही देखे जा रहे थे. आपको बता दें कनिका कपूर ने लंदन में अपनी रिसेप्शन पार्टी रखी थी जहां न्यासा देवगन अपने दोस्तों के साथ गई हुई थी. इस पार्टी में न्यासा देवगन ने पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी. इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही थी.

पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में न्यासा देवगन ने कैमरे के सामने काफी सारे पोज दिए और वह इस ड्रेस में काफी हॉट भी लग रही थी. सिंगर कनिका कपूर की रिसेप्शन पार्टी के लिए न्यासा देवगन ने पिंक कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस को सबसे सही माना.

इस ड्रेस में उनके साइड कवर्स और फ्लैट टमी फ्लॉन्ट हो रहे थे यह बॉडीकॉन ड्रेस काफी डीपनेक था, जिससे उनका क्लीवेज साफ दिखाई दे रहा था. उनका यह लुक लोगों का ध्यान खींच रहा था. वायरल वीडियो में उनका क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट होने से, उनके लुक को काफी सेक्सी बना रहा था.

न्यासा देवगन ने अपने सिंपल अंदाज में भी बोल्डनेस का तड़का लगा दिया और उन्होंने कई एक्ट्रेस को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है.

न्यासा देवगन ने टाइट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की पेंडेंट वाली चैन और कानों में हूप इयररिंग्स पहन रखे थे. न्यासा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हाई हील पहन रखी थी और वाइट कलर का मिनी टोटे बैग लिया हुआ था.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share