RJ18-Logo
अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के सितारों ने अपनी कमाई से खरीदी थी ये पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने….-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 548 | 0 | 1 year ago

अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के सितारों ने अपनी कमाई से खरीदी थी ये पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने….

अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक के सितारों ने अपनी कमाई से खरीदी थी ये पहली कार, किसी ने ली मारुती 800 तो किसी ने….

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज के लाइफ़स्टाइल को जानने के लिए हर कोई बेकाबू रहता है. इतना ही नहीं उन्होंने पहली कार कौन सी खरीदी थी वह भी जानने के लिए लोग काफी एक्साइटेड बने रहते हैं.

सलमान खान की बात की जाए तो आपको बता दें कि उन्होंने अपनी पहली कार ट्रिम्फ हेराल्ड खरीदी थी. जो कि ऋषि कपूर ने 1985 में फिल्म ‘जमाना’ में इस कार को यूज किया था. इसी के साथ आपको बता दें कि सलमान खान की यह कार सेकंड हैंड थी.

बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाने जाने वाले शाहरुख खान ने आज के वक्त में काफी संपत्ति इकट्ठी कर ली है. वह लंबी लंबी लग्जरी गाड़ियों में भी घूमते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी पहली कार मारुति ओमनी खरीदी थी जो कि उन्हें उनकी मां ने तोहफे में दी थी.

अक्षय कुमार आज के वक्त में काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं और आपको बता दें कि उन्हें कारों का भी काफी ज्यादा शौक है. बता दें कि उन्होंने सबसे पहली कार एक फिएट पद्मीनी खरीदी थी. जिसका प्रोडक्शन 1964 से 2001 के बीच में किया गया था.

बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने पास में एक कार का बड़ा कलेक्शन इकट्ठा किया हुआ है और आपको बता दें कि उन्होंने अपनी पहली कार सेकंड हैंड फिएट 1100 खरीदी थी.

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं और आपको बता दें कि उन्होंने दुनिया भर में अपना नाम भी बनाया है. इतना ही नहीं उन्हें लग्जरी कार का भी काफी शौक है और उन्होंने अपनी पहली कार मारुति 800 खरीदी थी. इस कार को उन्होंने 1980 के दशक में खरीदा था.

तमिल फिल्मों के जाने माने अभिनेता कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत आज के वक्त में किसी ने पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. बता दें कि उन्होंने अपनी पहली कार प्रीमियम पद्मिनी खरीदी थी जो कि आज के वक्त में भी काफी अच्छी कंडीशन में उन्होंने रखी हुई है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share