RJ18-Logo
अनंत अंबानी ने दुबई में जाकर मनाया अपना धूमधाम से जन्मदिन, इन बड़े सितारों ने बढ़ाई महफिल की शान-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 630 | 0 | 1 year ago

अनंत अंबानी ने दुबई में जाकर मनाया अपना धूमधाम से जन्मदिन, इन बड़े सितारों ने बढ़ाई महफिल की शान

अनंत अंबानी ने दुबई में जाकर मनाया अपना धूमधाम से जन्मदिन, इन बड़े सितारों ने बढ़ाई महफिल की शान

मुकेश अंबानी पिछले कुछ समय में लगातार अपने पारिवारिक रिश्तो की वजह से बेहद चर्चा में रहे हैं। दरअसल साल 2023 में ऐसा कोई दिन नहीं गया है जहां पर इस उद्योगपति के परिवारिक रिश्तो की बात सामने नहीं आई हो और हाल ही में कुछ दिनों से उनके बेटे अनंत अंबानी लगातार अपने नए-नए कारनामे की वजह से चर्चाओं में है क्योंकि हाल ही में जो समारोह हुआ था उसमें अनंत अंबानी ने ₹18 करोड़ की घड़ी पहन रखी थी।

अब बीते दिनों ही बहुत धूमधाम के साथ अनंत अंबानी ने अपना जन्मदिन मनाया है जिसमें बॉलीवुड के भी कई दिग्गज कलाकार शामिल होते नजर आ रहे थे आपको बता दें कि अनंत अंबानी ने अपना जन्मदिन भारत में ना मनाकर दुबई में मनाया है।

आइए आपको बताते हैं अनंत अंबानी के जन्मदिन के उत्सव में वह कौन से नामी सितारे शामिल हुए जिन्होंने इस महफिल की शान बढ़ा दी और लोगों को भी अनंत अंबानी के जन्मदिन का यह उत्सव बहुत पसंद आया।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार साबित हो रहा है क्योंकि इसी साल उनके घर वालों ने उनका रिश्ता राधिका मर्चेंट के साथ में तय किया है जो बेहद खूबसूरत नजर आती है और हाल ही में अपने 28वें जन्मदिन को मनाने के दौरान अनंत अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ दुबई जा पहुंचे जहां पर उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट भी साथ नज़र आ रही थी।

आपको बता दें कि अभी तक राधिका की शादी अनंत के साथ में नहीं हुई है लेकिन उसके बाद भी इन दोनों को लोग पति और पत्नी कहने लगे हैं और इस महफिल में सिर्फ अंबानी परिवार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए। आइए आपको बताते हैं इस महफिल में बॉलीवुड के कौन से दिग्गज सितारे शामिल होते हुए नजर आए।

अनंत अंबानी के जन्मदिन में इन सितारों ने बढ़ाई महफिल की शान, आतिफ असलम प्रस्तुति देते आए नजर
मुकेश अंबानी के घर पर जब भी कोई कार्यक्रम होता है तब उसमें बॉलीवुड के सितारे जरूर शामिल होते हैं और उसका नजारा हाल ही में एक बार फिर से तब देखने को मिला जब अनंत अंबानी के जन्मदिन के मौके पर आतिफ असलम अपनी प्रस्तुति देते नजर आए।

आपको बता दें कि यह गायक अब भारत में तो नहीं आता है लेकिन दुबई में अंबानी परिवार के कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आ रहे थे और उसके अलावा बेहतरीन गायक बी पराक इस दौरान महफिल में अपनी प्रस्तुति देते नजर आए।

हर किसी की नजर इस दौरान राधिका और अनंत अंबानी की जोड़ी के ऊपर थी जो एक दूसरे के साथ में बहुत खूबसूरत नजर आ रहे थे और जैसे ही इन दोनों को एक दूसरे के साथ लोगों ने देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं की अनंत और राधिका की जोड़ी बहुत शानदार है और राधिका अभी से ही अपनी पत्नी होने का फर्ज अनंत अंबानी के साथ बहुत खूबसूरत तरीके से निभा रही है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share