RJ18-Logo
Ankita Lokhande ने मनाई नए घर की पहली एनिवर्सिरी, जैन रीति-रिवाज के साथ निभाईं परिवार संग सारी रस्में-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 487 | 0 | 1 year ago

Ankita Lokhande ने मनाई नए घर की पहली एनिवर्सिरी, जैन रीति-रिवाज के साथ निभाईं परिवार संग सारी रस्में

Ankita Lokhande ने मनाई नए घर की पहली एनिवर्सिरी, जैन रीति-रिवाज के साथ निभाईं परिवार संग सारी रस्में

टीवी सीरियल अदाकारा अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने नए घर की पहली एनिवर्सिरी मनाई है। अंकिता लोखंडे ने अपने नए घर की पहली एनिवर्सिरी के दिन जैन रीति-रिवाज से सारी रस्में पूरी कीं। जिसमें टीवी सीरियल स्टार ने अपने पति और बाकी परिजनों के साथ सारी रस्में अच्छे तरीके से निभाईं। अदाकारा अंकिता लोखंडे की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम की दुनिया में आते ही छाने लगी हैं। अदाकारा की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल होने लगीं। यहां देखें अदाकारा अंकिता लोखंडे के नए घर की रस्मों की तस्वीरें।

Ankita Lokhande और Vicky Jain ने घर पर की पूजा, देखें तस्वीरें!
टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं. इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन दोनों ही बेहद खुश नजर आए। इन दोनों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल होने लगीं।
अंकिता लोखंडे ने पति संग घर पर रखी थी पूजा

इस खास मौके पर अदाकारा अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ घर पर ही एक पूजा का कार्यक्रम रखा था। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

अंकिता लोखंडे ने जैन मुनि से करवाई नए घर की पूजा

अदाकारा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की फोटोज ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है। ये तस्वीरें इंस्टाग्राम की दुनिया में आते ही छा गईं।

Ankita Lokhande और Vicky Jain ने घर पर की पूजा, देखें तस्वीरें!

अदाकारा अंकिता लोखंडे ने इस तस्वीर के जरिए फैंस को बताया है कि उन्होंने नए घर की पूजा जैन मुनि को बुलाकर उनके जरिए करवाई थी।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share