RJ18-Logo
अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली, फिर जो हुआ-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 475 | 0 | 1 year ago

अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली, फिर जो हुआ

अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, शादी को तैयार नहीं थी फैमिली, फिर जो हुआ

आज इस लेख में हम वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं जिससे पहले आपको बता दे वीरेंद्र सहवाग उन भारतीय खिलाड़ियों में से आते हैं जो की बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाते हैं। लेकिन जैसा जी आपको पता चल ही गया होगा सहवाग अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते ही हैं पर उसके साथ ही साथ उनके लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प और प्रसिद्ध है। जहां आपने एकदम सही पकड़ा है एक लेख में हम आज वीरेंद्र सहवाग की उसी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बात करने वाले हैं।

Virendra Sehwag 5 Records In International Cricket Will Be Impossible To  Break - Virendra Sehwag के 5 अनोखे रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है

वीरेंद्र की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो आपको बता दें यह लव स्टोरी इनकी बहुत ही ज्यादा धीरे चलने वाली लव स्टोरीओं में से एक है जहां इनकी 17 साल की दोस्ती को प्यार में बदलने के लिए इनको 14 साल लग गए। इस पर विश्वास करना बहुत ही मुश्किल होता है कि जब वीरेंद्र सहवाग अपनी लव यानी की आरती से मिले थे तब उनकी उम्र महज 7 साल की थी जब वीरेंद्र सहवाग 21 हुए तब उन्होंने आरती को प्रपोज किया था। यह सब सुनने के बाद हमें आधा से ज्यादा सारे फिल्मों का याद आ जाता है जहां पर हीरो अपने हीरोइन को पाने के लिए सालों गुजार देता है। आपको बता दें इन दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट किया जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आरती ने शादी करने का फैसला कर लिया था।

वकील की बेटी हैं सहवाग की Wife, रिश्तेदार से शादी को तैयार नहीं थी फैमिली | Virendra  Sehwag and his Wife Aarti Ahlawat Love Story - Dainik Bhaskar

आपको बता दे वीरेंद्र सहवाग का जन्म एक बड़े और खुशहाल परिवार में हुआ था जहां उनके बहुत सारे चाची चाचा और चचेरे भाई मौजूद हैं जहां 1980 के दशक के दौरान सहवाग के चचेरे भाई की शादी एक लड़की से हो गई जो की आरती हलावत की चाची थी अब यह सुनने के बाद हम सभी बहुत ही ज्यादा हैरान हो जाते हैं। जहां पर यह दोनों 7 साल और 5 साल के थे जहां पर यह दोनों एक बच्चे के रूप में एक दूसरे से मिले जिस समय से उन्होंने एक साथ खेलना शुरू किया और अच्छे दोस्त बन गए और जैसे-जैसे समय बीता यह दोस्ती और मजबूत होती गई और प्यार में कब बदल गई यह इन दोनों को ही पता नहीं चला।

virender-sehwag-wife-aarti-ahlawat-both-were-relatives-before-marriage-in-childhood-viru-smoked-bidi-his-mother-beaten-him-with-sleepers-birthday-special  - वीरेंद्र सहवाग ने बचपन में लगाए थे बीड़ी के कश, मां ने ...

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share