RJ18-Logo
अरबो रुपए के मालिक शाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन को दी ऐसी नसीहत, कहा- में चाहता हु आर्यन बिगड़े, ड्रग्स ले…लड़िकियों के पीछे भागे…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 155 | 0 | 1 year ago

अरबो रुपए के मालिक शाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन को दी ऐसी नसीहत, कहा- में चाहता हु आर्यन बिगड़े, ड्रग्स ले…लड़िकियों के पीछे भागे…

अरबो रुपए के मालिक शाहरुख़ खान ने बेटे आर्यन को दी ऐसी नसीहत, कहा- में चाहता हु आर्यन बिगड़े, ड्रग्स ले…लड़िकियों के पीछे भागे…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान के दुनियाभर में करोड़ों ही फैन्स हैं. हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी तहलका मचा रही है. वहीं किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड के चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं. आर्यन खान आए दिन पैपरजी के कैमरे में कैद भी होते हैं.

शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन लगाई है. शाहरुख खान का स्ट्रगल किसी से भी छुपा नहीं है. शाहरुख खान आज भी अपने हार्ड वर्क और डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं. हालांकि शाहरुख खान एक समय में चाहते थे कि आर्यन खान अपनी लाइफ में वो सब करें, जो वे खुद भी नहीं कर पाए.

आर्यन खान के आने से बदली शाहरुख खानकी जिंदगी : दरअसल, शाहरुख खान कई वर्ष पहले सिमी ग्रेवाल के चैट शो पर अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे भी थे. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ढेरों बात की थी. सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख खान से पूछा था कि आर्यन खान के आने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया.

जिस पर इस अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा था, “मुझे बचपन से ही खिलौने बहुत पसंद रहे हैं और आज भी पसंद है. ऐसे में आर्यन खान मेरे लिए बेस्ट टॉय हैं, जो चलता है और बात भी करता है. आर्यन खान के अमेजिंग एक्सप्रेशंस हैं. उसको कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि मैं उसका पिता हूं. मैं उससे बात करता हूं और वो अपने ही में ही रहता है. वह एक शांत और अच्छा बच्चा है”.

इसके बाद शाहरुख खान ने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि आर्यन खान अपनी लाइफ में वो सब करें, जो एक एक्टर खुद कभी नहीं कर पाएं. गौरी खान बताती हैं कि शाहरुख खान ने आर्यन को लाड प्यार से काफी बिगाड़ रखा है. जिस पर सिमी ग्रेवाल कहती हैं, “मुझे यकीन है आप अपने बेटे को बिगाड़ देंगे”. शाहरुख खान इसका जवाब देते हुए कहते हैं, “नहीं नहीं मैंने बस उसे इतना कहा है कि जब वो 3 या 4 साल का हो जाएगा तो वह लड़कियों के पीछे भाग सकता है. वो ड्रग्स भी ले सकता है. सेक्स भी कर सकता है. जितना जल्दी हो सके ये उसे सब ट्राय कर लेना चाहिए. उसको वो सब करना चाहिए जो कि मैंने नहीं किया”.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share