RJ18-Logo
आसान नहीं था खान सर का देश का बेस्ट टीचर बनना, कई मुश्किलों का किया सामना,जानिए खान सर की कहानी-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 461 | 0 | 1 year ago

आसान नहीं था खान सर का देश का बेस्ट टीचर बनना, कई मुश्किलों का किया सामना,जानिए खान सर की कहानी

आसान नहीं था खान सर का देश का बेस्ट टीचर बनना, कई मुश्किलों का किया सामना,जानिए खान सर की कहानी

पटना के खान सर ने बहुत स्ट्रगल के बाद अपनी मंजिल पाली है और आज वह देश के बेस्ट टीचर बन गए हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के बदौलत अपना यह मुकाम हासिल किया है और वह देश के बेस्ट टीचर बन गए हैं.

‘उन्‍होंने साल 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज उनके 17 मिलियन यानी 1.7 करोड़ यूट्यूब सब्‍सक्राइबर्स हैं. खान सर अपने अनोखे और चुटीले अंदाज में पढ़ाने के कारण स्‍टूडेंट्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. वह करेंट अफेयर्स और जीएस इतनी सरलता से समझाते हैं कि स्‍टूडेंट्स उनके दीवाने हो जाते हैं.

खान सर की पहचान सिर्फ उनके पढ़ाने का अंदाज ही नहीं है, बल्कि वह अपने कथित विवादित बयानों के कारण भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. वह कभी ‘पंचर सांटने’ के बयान से तो कभी आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में कथित गड़बड़ी के विरोध और स्‍टूडेंट्स को अपने हक के लिए लड़ने व आंदोलन करने के तौर-तरीके समझाने के कारण निशाने पर आते रहे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर दिया था. तमाम विवादों और विरोधों के बावजूद ना तो उनकी लोकप्रियता कम होती है और ना ही वह अपनी फीस बढ़ाते हैं. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि उनकी कोचिंग में सालभर का खर्चा 12 से 14 हजार रुपये ही आता है सिर्फ.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share