RJ18-Logo
बाबर आजम का कमाल: बतौर कप्तान कर ली धोनी की बराबरी। जल्द ही बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड।-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 294 | 0 | 1 year ago

बाबर आजम का कमाल: बतौर कप्तान कर ली धोनी की बराबरी। जल्द ही बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड।

बाबर आजम का कमाल: बतौर कप्तान कर ली धोनी की बराबरी। जल्द ही बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड।

शुक्रवार को पाकिस्तान दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम के साथ पाकिस्तान का पहला t-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 88 रनों से हरा दिया। इस मैच में कप्तान बाबर आजम बल्ले से कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा सके लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताने के मामले में धोनी की बराबरी कर ली। जल्दी अब उनकी नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी जहां भेज सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल में जिताने वाले कप्तान बन जाएंगे।

कप्तानी में टीम को जिताए इतने मैच।

बाबर आजम का यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था और बतौर कप्तान वह 67वीं बार उतरे थे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम को 41वीं जीत मिली। वहीं भारत को 2007 में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने 72 मैचों में 41 जीत दर्ज की हैं। इस मामले में बाबर ने जहां धोनी की बराबरी की है तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच को उन्होंने पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं अफगानिस्तान के असगर अफगान और दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन।

न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने 47 और सईम अयूब ने 47 रन की पारी खेली। मैच में बाबर केवल 9 रन रन बना सके। कीवी टीम के गेंदबाज मैट हेनरी ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 182 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम केवल 94 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से रऊफ ने चार और इमाद वसीम ने दो विकेट लिए।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share