RJ18-Logo
बच्चों के लिए मां-बाप दोनों का फर्ज निभा रही हैं ये 10 टीवी एक्ट्रेस, पति ने छोड़ दिया है साथ-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 451 | 0 | 1 year ago

बच्चों के लिए मां-बाप दोनों का फर्ज निभा रही हैं ये 10 टीवी एक्ट्रेस, पति ने छोड़ दिया है साथ

बच्चों के लिए मां-बाप दोनों का फर्ज निभा रही हैं ये 10 टीवी एक्ट्रेस, पति ने छोड़ दिया है साथ

बॉलीवुड हसीनाओं की चर्चा अक्सर होते रहती है. बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. सफलता और लोकप्रियता के मामले में टीवी इंडस्ट्री की हसीनाएं भी पीछे नहीं है.

कई टीवी एक्ट्रेस ने अपने काम से ख़ास पहचान बनाई है. उनके काम ने लोगों का दिल जीता है. कई टीवी एक्ट्रेसेस ऐसी भी है जो सिंगल मदर का फर्ज निभा रही हैं. इसमें कई मशहूर नाम शामिल है. आइए आज आपको टीवी की 10 ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताते है जो सिंगल मदर है

श्वेता तिवारी

मशहूर और खूबसूरत टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने दो शादियां की है. उनकी पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. बाद में 14 साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी है पलक तिवारी. फिर श्वेता की दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई. अभिनव और श्वेता का रिश्ता भी लंबा नहीं चला. दोनों का एक बेटा रेयांश कोहली है. दो शादियों से हुए दो बच्चों को श्वेता अकेले पाल रही हैं.

उर्वशी ढोलकिया

उर्वशी ढोलकिया ने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी. वहीं जल्द ही वे अपने पति से अलग भी हो गई थी. इस शादी से उर्वशी के दो बेटे हुए थे. उर्वशी के दोनों ही बेटे काफी बड़े-बड़े हो चुके हैं. बता दें कि 43 वर्षीय उर्वशी ने अपने दोनों बेटों क्षितिज और सागर की परवरिश अकेले की है.

जूही परमार

इस सूची में अभिनेत्री जूही परमार का नाम भी शामिल है. जूही की शादी साल 2009 में अभिनेता सचिन श्रॉफ से हुई थी. वहीं साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया था. दोनों की एक बेटी है जिसे जूही अकेले पाल रही हैं.

चाहत खन्ना

खूबसूरत अभिनेत्री चाहत खन्ना ने दो शादी की थी. उनकी पहली शादी भारत नरसिंघानी और दूसरी शादी फरहान मिर्जा से हुई थी. लेकिन अभिनेत्री की दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं. वे अपनी दोनों बेटियों की परिवरिश अकेले कर रही हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share