RJ18-Logo
बहोत खूबसूरत दिखीं हुमा कुरैशी, तस्वीरें देख बोल्डनेस के कायल हुए फैंस, देखिए – बोल्डनेस Photos…-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 413 | 0 | 1 year ago

बहोत खूबसूरत दिखीं हुमा कुरैशी, तस्वीरें देख बोल्डनेस के कायल हुए फैंस, देखिए – बोल्डनेस Photos…

बहोत खूबसूरत दिखीं हुमा कुरैशी, तस्वीरें देख बोल्डनेस के कायल हुए फैंस, देखिए – बोल्डनेस Photos…

बॉलीबुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अपनी बोल्डनेस से लोगों को दीवाना बनाए रखती हैं. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने एक सिजलिंग फोटोशूट कराया है. जिसके तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.हुमा कुरैशी को अनुराग कश्यप की फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से खासा पहचान मिली थी.

Caption

हुमा कुरैशी ने ये लेटेस्ट तस्वीरें अपने Instagram अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो सिल्वर ड्रेस में भी दिखीं. इन तस्वीरों में हुमा कुरैशी ने शिमरी सिल्वर थाई हाई स्लिट आउटफिट पहनी हुई है.

जिसमें वो काफी स्टनिंग भी लग रही हैं. इस एक्ट्रेस ने अपना ये लुक सिल्वर आई मेकअप और मैचिंग हील के साथ पूरा भी किया है. हर फ़ोटो में हुमा कुरैशी की हसीन अदाएं देखने को मिल रही है.

वहीं इससे पहले इस एक्ट्रेस इस रॉयल लुक में नजर आई थीं. जिन्हें देखकर एक्ट्रेस के फैंस आहें भरने को भी मजबूर हो गए हैं. इन तस्वीरों में गहनों से लदी कैमरे के लिए पोज दे रही हुमा कुरैशी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही. आपको बता दें कि हुमा कुरैशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां 6 मिलियन से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं.

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share