RJ18-Logo
बालिका वधू की नन्ही सी बच्ची आनंदी अब बड़ी हो गई है वह अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक से सबको दीवाना बना रही.. देखें तस्वीरें-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 365 | 0 | 2 years ago

बालिका वधू की नन्ही सी बच्ची आनंदी अब बड़ी हो गई है वह अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक से सबको दीवाना बना रही.. देखें तस्वीरें

टीवी सीरियल बालिका वधु शो में दिखने वाली छोटी आनंदी आज किस हाल में है जानिए...

बालिका वधू की छोटी सी बच्ची, डरी सहमी रहने वाली मासूम आनंदी अब बहुत बड़ी हो गई है वह अपने हॉट अवतार से भैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही। 

आनंदी का असली नाम अविका गोर है यह पॉपुलर सीरियल बालिका वधू की मेन एक्ट्रेस रह चुकी है। यह एक्ट्रेस ससुराल सिमर का में एक मैरिड वूमेन का रोल निभा चुकी है।

ससुराल सिमर का शो मी इन्होंने रोली का रोल निभाया था लेकिन उस समय यह टीनएज में थी और स्कूल भी जाती थी।

हाल ही में अभी गाने 30 जून को अपना दोस्त बर्थडे बनाया। अभी का अपनी टीनएज में बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी है।

बालिका वधू की नन्ही सी बच्ची आनंदी अब बड़ी हो गई है वह अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक से सबको दीवाना बना रही.. देखें तस्वीरें-image-62c2c023d2628
image source- google search

कुछ साल पहले ही इन्होंने पॉपुलर चीज है ससुराल सिमर का को भी अलविदा कह दिया इस समय अविका अपनी ट्रैवलिंग को बहुत इंजॉय कर रही है।

एक्ट्रेस ने अपने लंबे बालों को कटवा कर अपने नए लुक से अपने फैंस को चौंका रही है।

आपको बता दें कि अभी कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में रेड कार्पेट पर  अपना जलवा बिखेर चुकी है। इस समय इन्होंने डार्क ब्लू रंग की गाउन और मिनिमम ज्वेलरी पहन रखी थी, इस लुक में यह का बला की खूबसूरत लग रही थी।

अविका अपने बॉयफ्रेंड एक्टर मनीष रायसिंघानी के साथ कान्स शॉर्ट फिल्म कार्नर में अपनी शॉर्ट फिल्म को प्रमोट करने पहुंची थी।

Tags टीवी सीरियल बालिका वधु शो छोटी आनंदी पॉपुलर सीरियल बालिका वधू एक्ट्रेस
Share