RJ18-Logo
बरसात के इस मौसम में तीन लड़कियों ने छत पर किया “तिनक तिन ताना” गाने पर कमाल का डांस, इनका वीडियो ट्रेंड में है-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 376 | 0 | 2 years ago

बरसात के इस मौसम में तीन लड़कियों ने छत पर किया “तिनक तिन ताना” गाने पर कमाल का डांस, इनका वीडियो ट्रेंड में है

रिम-झिम बरसात के मौसम में गर्मी दूर भागने के लिए देसी भाभियों ने छत पर चढ़के किया गजब का डांस....

सोशल मीडिया पर आजकल बहुत सारी वीडियोस देखने को मिल जाते हैं। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन पर से हमारी नजर नहीं हटती है और ऐसी वीडियो को हम बार-बार देखते रहते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर पुराने गानों पर वीडियोस बनाना ट्रेंड में चल रहा है और इनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं आज हम आपको ऐसे ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसने लाखे लोगों के दिल को छुआ है वायरल वीडियो में तीन भाभी मिलकर बॉलीवुड के गाने पर डांस करती दिख रही है।

तीन भाभियों ने मिलकर किया कमाल का डांस

बरसात के इस मौसम में तीन लड़कियों ने छत पर किया “तिनक तिन ताना” गाने पर कमाल का डांस, इनका वीडियो ट्रेंड में है-image-62b7dfbb7c572
image source- google search

आप सब जानते हैं पुराने गानों के डांस वीडियोस सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहे हैं। आजकल लोगों में शॉर्ट्स वीडियोस बनाने का प्रचलन बहुत बढ़ रहा है। पुराने गानों पर ही 3 भाभियों ने बॉलीवुड गाने “तिनक तिन ताना” पर एक साथ मिलकर घर की छत पर डांस किया इन तीनों लड़कियों ने साड़ी पहन रखी है, तीनों ही बला की खूबसूरत लग रही है।

'मन' फिल्म का यह यह गाना “तिनक तिन ताना” लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है इस गाने को अलका यागनिक और उदित नारायण जी ने गाया है।इन तीन लड़कियों ने इस गाने पर स्टेप से स्टेप मिलाकर डांस किया है डांस करते हुए तीन बहुत खूबसूरत लग रही है सब लोग इनके डांस को बहुत पसंद भी कर रहे है। इन तीनों का डांस इतना अच्छा था कि लोग बार-बार यह वीडियो देख रहे हैं और वीडियो को लाइक करके अपना प्यार बरसा रहे।

यह वीडियो“radioactiveblossom” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और 6000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोग इन तीनों लड़कियों के डांस वीडियो पर अपने अच्छे-अच्छे कमेंट भी दे रहे हैं।

Tags तिनक तिन ताना सोशल मीडिया पर देसी भाभियों गजब का डांस बरसात मौसम तीन लड़कियों Rj18
Share