RJ18-Logo
बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या राय NMACC Launch में पहुंचीं, डॉर्क ग्रीन सूट में दिखीं बला की सुंदर… देखो तस्वीरे-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 779 | 0 | 1 year ago

बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या राय NMACC Launch में पहुंचीं, डॉर्क ग्रीन सूट में दिखीं बला की सुंदर… देखो तस्वीरे

बेटी आराध्या संग ऐश्वर्या राय NMACC Launch में पहुंचीं, डॉर्क ग्रीन सूट में दिखीं बला की सुंदर… देखो तस्वीरे

अपनी सुंदरता और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम पाने वालीं ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐश्वर्या राय एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और कला से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इन्ही सुंदरता और अभिनय के लिए देश-विदेश में जाना जाता है। ऐश्वर्या राय ने फिल्म जगत को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है। इन्होंने हर फिल्म में कुछ नई और बेहतरीन भूमिकाएँ निभाई हैं।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती और उनके अभिनय की लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते। हर कोई ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का दीवाना है। भले ही अब ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन किसी इवेंट या फिर अवॉर्ड फंक्शन में आकर अपनी खूबसूरती से हर किसी को मोह लेती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन संग मुंबई में आयोजित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च (NMACC Launch) में पहुंचीं।

अंबानी के इवेंट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय डॉर्क ग्रीन कलर का सूट पहने हुए दिखीं। इस सूट में वह बला की सुंदर लग रही हैं। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि अंबानी परिवार ने एक सांस्कृतिक केंद्र खोला है, क्योंकि वे दुनिया भर में भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना चाहते हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहना सूट

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस मौके पर इंडियन अटायर को चुना। अभिनेत्री ने लॉग डॉर्क ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ था, जिसका गला ऊपर तक बंद है। इसके साथ ही नीचे लॉन्ग स्कर्ट और उसके साथ कंधे पर दुपट्टा डाला था। डॉर्क ग्रीन कलर के साथ अभिनेत्री का शिमरी ग्रे कलर का टच लिए दुपट्टा उनके लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। वहीं उन्होंने गले में बड़ा सा हेवी नेकलेस भी पहना हुआ था।

ऐश्वर्या राय ने सटल मेकअप और अपने बालों को खुला रखा हुआ था। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी लाडली बेटी आराध्या बच्चन भी दिखीं। आराध्या बच्चन के लुक की बात करें, तो उन्होंने पिंक कलर का शिमरी सूट पहन रखा था। इसके साथ ही गले में दुपट्टा डाला हुआ है। आराध्या बच्चन इस सूट में बहुत मासूम और क्यूट नजर आ रही हैं।
मां-बेटी ने जमकर दिए पोज

आपको बता दें कि NMACC Launch में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं और सभी एक से बढ़कर एक रिवीलिंग और बोल्ड कपड़ों में दिखे। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी लाडली बेटी आराध्या बच्चन के साथ जैसे ही रेड कॉर्पेट पर पहुंचीं, तो सारे कैमरे उनकी तरफ मुड़ गए।

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या के साथ कैमरे के लिए जमकर पोज दिए। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हर तरफ उनके लुक के ही चर्चे हो रहे हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share