RJ18-Logo
भजन हर हर शंभू गाने की वजह से फरमानी नाज विवादों से घिर चुकी है, कुछ लोग इस भजन को शरीयत के खिलाफ बता रहे हैं...देखें विडियो नाज ने क्या कहा--banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 234 | 0 | 2 years ago

भजन हर हर शंभू गाने की वजह से फरमानी नाज विवादों से घिर चुकी है, कुछ लोग इस भजन को शरीयत के खिलाफ बता रहे हैं...देखें विडियो नाज ने क्या कहा-

सोशल मिडिया पर एक video से मिली पहचान, जानें कैसा रहा Farmani Naaz का अब तक का सफर....

दोस्तों हाल ही में "हर हर शंभू" सॉन्ग सभी को बहुत पसंद आ रहा है इस गाने को  फरमानी नाज  ने गाया है। हर किसी के फोन में इस भजन की कॉलर ट्यून सुनी जा सकती है।
हर हर शंभू भजन हर किसी के मुंह से सुना जा सकता है। सावन के इस पावन महीने में हर हर शंभू भजन ने शिव भक्तों का दिल जीता है लेकिन इस भजन को गाने वाली सिंगर फरमानी नाज मुश्किलों से घिर चुकी है। इनका यह गाया हुआ भजन बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक सभी को पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस भजन के विरोध में बोल रहे हैं।

इंडियन आईडल सीजन 12 दे चुकी है ऑडिशन
फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। इनका एक छोटा बेटा है, इनके हस्बैंड ने इनको डिवोर्स दे दिया और दूसरी शादी कर ली जिसके बाद यह अपने पिता के घर रह रही है यह अपनी बेटे को खुद पाल पोस कर बड़ा कर रही है, फरमानी नाज  रियलिटी शो "इंडियन आइडल सीजन 12"में भी देखी जा चुकी है इन्होंने शो को बीच में ही छोड़ा क्योंकि बेटे का इलाज करवाना था।

भजन "हर हर शंभू" गाने के चलते विवादों से घिरी
इस गाने के बाद फरमानी की फैन फॉलोइंग और अधिक बढ़ गई है, यह अपने भाई के साथ गांव गली मोहल्ले में गाना गाती थी यह अपने दम पर इंडियन आईडल के मंच पर ऑडिशन देने पहुंची, तभी से लोग इनकी आवाज के दीवाने हो गए। इनका खुद का यूट्यूब चैनल है जिस पर 3.84 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इन के भजन हर हर शंभू पर देवगन के उलेमानो ने शरीयत के खिलाफ बताया।

बच्चे के जन्म के बाद ससुराल वालों ने हॉस्पिटल बिल चुकाने को कहां
2017 में फरमानी की शादी मेरठ की रहने वाली इमरान से हुई थी, शादी के बाद दोनों का एक छोटा बेटा हुआ, जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने फरमानी को बच्चे के मेडिकल बिल को चुकाने की बात कही, फरमानी एक हाउसवाइफ थी, ऐसे में हॉस्पिटल बिल चुकाना संभव नहीं था, इसके लिए बाद में ससुराल वालों ने इन्हें परेशान किया तो यह अपने पिता के घर चली गई।

बचपन से था गाने का शौक

फरमानी नाज को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था, यह अपने घर स्कूल में कहीं पर भी गुनगुनाने लग जाती थी। इनका गाना सुनकर एक व्यक्ति ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, इनकी वीडियो को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया, इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिले। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देख फरमानी अपनी सिंगिंग की वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी, इसके बाद फरमानी ने इंडियन आइडियल सीजन 12 के ऑडिशन में भी पहुंची,  जहां इनकी आवाज की बहुत तारीफ हुई, इस शो को इन्होंने बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि इन्हें अपने बेटे का इलाज करवाना था। यह समय-समय पर अपने फैंस के लिए वीडियोस बनाकर पोस्ट करती रहती थी। कुछ महीने पहले ही इन्होंने हर हर शंभू भजन गाया जिसके चलते ही है विवादों में घिर चुकी है।

Tags Farmani Naaz फरमानी नाज इंडियन आईडल सीजन 12 ऑडिशन भजन हर हर शंभू गाने विवादों से घिरी बच्चे के जन्म के बाद ससुराल वालों हॉस्पिटल बिल चुकाने को कहां बचपन से था गाने का शौक
Share