RJ18-Logo
भारत को 2 वर्ल्ड कप जीता चुके युवराज सिंह और पत्नी हेजल कीच की ऐसी हैं लव स्टोरी-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 432 | 1 | 1 year ago

भारत को 2 वर्ल्ड कप जीता चुके युवराज सिंह और पत्नी हेजल कीच की ऐसी हैं लव स्टोरी

भारत को 2 वर्ल्ड कप जीता चुके युवराज सिंह और पत्नी हेजल कीच की ऐसी हैं लव स्टोरी

युवराज सिंह भारत ही बल्कि दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक है जहाँ उन्होंने अपने समय में काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है और उनकी काफी ज्यादा फैन फोल्लोविंग है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए काफी सारे कीर्तिमान अपने नाम किया है जिन्हें आने वाले समय में तोड़ पाना काफी ज्यादा कठीण होगा।

स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ पहले टी20 विश्वकप में उनके 6 छक्के को कोई नही भूल सकता है जहाँ उन्होंने इस से सभी को चौका दिया था। उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी कर के ये 6 छक्के लगाये थे।

इसी के साथ भारत को 2011 का वनडे विश्वकप जिताने में उनका काफी बड़ा हाथ रहा है जहाँ उन्होंने उस विश्वकप में भारत की हर तरफ से मदद की थी।

उन्होंने गेंद से भी काफी ज्यादा विकेट चटकाई थी वही उन्होंने बल्ले से भी काफी रन बनाये थे जिस कारण उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब भी मिला था।

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस टूर्नामेंट के दौरान वो कैंसर से पीड़ित थे जिसकी जानकारी टूर्नामेंट के बाद हुई थी, उन्होंने काफी मुकाबलों में बहुत परेशानी के साथ खेला था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी थी।

उनके जीवन एक बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 12 दिसम्बर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था जहाँ उनके पिताजी का नाम योगराज सिंह है और क्रिकेट खिलाड़ी थे।

उन्हें उनके कीर्तिमान के लिए भारत के तरफ से अर्जुन अवार्ड और पद्मश्री का अवार्ड मिला है और उन्हें इसके कारण काफी ज्यादा इज्ज़त भी मिलती है।

औ आईपीएल में दो बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए है जहाँ उन्हें 2014 में रॉयल चैलेंजर बंगलोर ने 14 करोड़ रूपए में खारीदा था वही 2015 में दिल्ली की टीम ने उन्हें 16 करोड़ में खरीदा था।

उनकी पत्नी का नाम हेज़ल कीच है जहाँ युवराज हेज़ल एक पिच काफी समय तक परेशन रहे थे। उन दोनों ने 2015 में एक दुसरे से सगाई कर ली थी वही उसके बाद उन दोनों ने 30 नवम्बर 2016 को शादी कर ली थी।

दोनों की जोड़ी हर जगह पसंद की जाती है जहाँ दोनों साथ में काफी ज्यादा प्यारे लगते है और उनकी लव स्टोरी की कहानी सुनने में सभी को काफी ज्यादा मज़ा आता है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share