RJ18-Logo
भोजपुरी गाना बजते ही देसी भाभी ने लगाए जोरदार ठुमके, अकेले में देखें वीडियो-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 274 | 0 | 1 year ago

भोजपुरी गाना बजते ही देसी भाभी ने लगाए जोरदार ठुमके, अकेले में देखें वीडियो

भोजपुरी गाना बजते ही देसी भाभी ने लगाए जोरदार ठुमके, अकेले में देखें वीडियो

आजकल की महिलाएं घर के साथ-साथ बाहर के भी दुनिया में रुचि रखने लगी हैं। जितनी ज्यादा वह भारतीय संस्कृति से जुड़ी होती है उतनी ही ज्यादा विदेशी संस्कृति से भी। ऐसा नहीं है कि पहले के जमाने की महिलाओं को नाच गाना नहीं आता था परंतु कुछ सामाजिक मर्यादा के वजह से यह आपकी इस अभिरुचि को समाज के सामने नहीं दिखाती थी।

अब ऐसा नहीं है इसलिए सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी तेजी से एक भाभी जी का वायरल हो रहा है जिसने भी देखा बस वह देखता ही रह गया है।

वायरल वीडियो एक कमरे में शूट किया गया है। जब भाभी जी ने लाल रंग के प्लेन साड़ी पर स्लीवलेस गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना हुआ है। इस परिधान में वह बहुत सेक्सी लग रही है। इस परिधान एवं जबरदस्त डांस कर रही है। वही बैकग्राउंड में सृष्टि राज द्वारा गाए गाने एक बार दिल के सुकून कर दा,राजा जी खून कर दा पर जबरदस्त कमर लचकाती नजर आ रही है।

उसके साड़ी पहनने की स्टाइल तथा कमर लचकाने के स्टाइल को देख यूजर्स की निगाहें उस पर से हट ही नहीं रही है। वैसे यह वीडियो नीलम गिरी नाम की कलाकार पर फिल्माया गया है।

इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के अकाउंट neelamgiri- पर जाना होगा । इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 2.5 लाख लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बवाल हो मेरे करेजा ” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा ” सुपर ब्यूटीफुल” वही काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स मे भाभी जी के लिए ढेर सारा किस वाला तथा हार्ड वाला इमोजी सेंड किया।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share