RJ18-Logo
भोजपुरी के न्यू ट्रेंडिंग सोंग “क्लाश में झक्कास बाडु” पर भाभी जी ने लाल साड़ी पहनकर किया डांस, देखिए वायरल वीडियो..-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 216 | 0 | 2 years ago

भोजपुरी के न्यू ट्रेंडिंग सोंग “क्लाश में झक्कास बाडु” पर भाभी जी ने लाल साड़ी पहनकर किया डांस, देखिए वायरल वीडियो..

भोजपुरी ट्रेंडिंग सोंग पर भाभी जी ने रेड कलर की साड़ी पहन लगाए जबरदस्त ठुमके, यूजर हुए बेहाल

दोस्तों आजकल लोग भोजपुरी गाना सुनना बहुत पसंद करते हैं और भोजपुरी गानों पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना ट्रेंड में चल रहा है, आजकल भोजपुरी  के नए गाने रिलीज हो रहे हैं। दोस्तों सोशल मीडिया पर न्यू भोजपुरी सॉन्ग “क्लाश में झक्कास बाडु” बहुत ट्रेंड में है, इस गाने को प्रमोद प्रेमी यादव और शिवानी सिंह ने मिलकर गया है। दोस्तों इस गाने पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर हर कोई सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। इनमें से ही एक वीडियो जिसमें भाभी जी भोजपुरी के गाने पर थिरकती दिखी।

भोजपुरी के न्यू ट्रेंडिंग सोंग “क्लाश में झक्कास बाडु” पर भाभी जी ने लाल साड़ी पहनकर किया डांस, देखिए वायरल वीडियो..-image-62d6dfb1e7b36
image source- google search

भोजपुरी के ट्रेंडिंग सोंग “क्लाश में झक्कास बाडु” पर किया डांस
दोस्तों भोजपुरी गाने इतने शानदार है कि इन्हें सुनकर हर कोई डांस करने लगता है, सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों पर डांस बहुत वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक वायरल डांस वीडियो भाभी जी का है जिसमें वह भोजपुरी के ट्रेंडिंग सोंग “क्लाश में झक्कास बाडु” पर शानदार डांस कर रही है। वीडियो मे भाभी जी ने रेड कलर की साड़ी पहन रखी है, भाभी जी अपनी लटके झटकों से हर किसी को अपना दीवाना बना रही है।

भाभी जी का हर एक डांस मोमेंट बहुत शानदार है डांस करते हुए यह एक बला सी खूबसूरत दिख रही हैं वीडियो को हर कोई बार-बार देख रहा है, एक तो भाभी जी का डांस और ऊपर से उनकी कातिल अदाएं सब को अपनी और आकर्षित कर रही है, इनकार डांस वीडियो वाकई बहुत शानदार है। जिसने भी इनके डांस वीडियो को देखा वह इनकी तारीफ किए बिना नहीं रहा।

दोस्तों यह वीडियो सोशल मीडिया पर “nituyadav.02”  नाम के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड किया गया है वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और 36 हजार से ज्यादा लोग लाइक। हर कोई इनके डांस को देखकर फायर और हार्ट वाले इमोजीस लगा रहे हैं।

Tags क्लाश में झक्कास बाडु bhojpuri trending song 2022 रेड कलर की साड़ी सोशल मीडिया अपलोड viral video
Share